हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली में दहेज के लिए पहले विवाहित को प्रताड़ित किया गया और जब इतने से भी ससुराल वालों का मन नहीं भरा तो पीड़िता के जेठ और जेठानी ने भी उसके साथ मारपीट की. हद तो तब हो गई है, जब दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुर ने पीड़िता का रेप किया. वहीं, जब पीड़िता इंसाफ के लिए पुलिस के पास गई तो उसे वहां से भी उसे दुत्कार दिया गया. आखिर में पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तब जाकर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.
ये पूरा मामला गढ़ मीरपुर गांव का है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मायके वालों ने शादी अपनी हैसियत के अनुसार सभी सामान दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. जेठ और जेठानी लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे थे. पति ने भी अपने घरवालों का ही साथ दिया.
पढ़ें- भाभी के प्यार में देवर ने किया बड़े भाई का कत्ल, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
पीड़िता जैसे-तैसे ये सब सहती रही, लेकिन हद तो तब हो गई है, जब दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुर ने भी पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की और एक दिन उसके साथ रेप भी किया. इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास गई, लेकिन पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं किया है. हालांकि, बुधवार को कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और रेप का मुकदमा दर्ज किया.
घर में घुसकर गैंगरेप: वहीं, गैंगरेप का मामला जमालपुर खुर्द का है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो हफ्ते पहले वो घर में अकेली थी, तभी पड़ोस के दो युवक उसके घर में घुस आए और उसकी साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, ऐसे में कोर्ट के आदेश पर इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.