लक्सर: सहकारी समितियों में नियम विरुद्ध नियुक्तियों के प्रकरण की आंच अब जिला सहायक निबधंक तक पहुंच गई है. इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ का आरोप है कि गृह जनपद में लंबे समय से तैनात जिला सहायक निबंधक के परिजनों को समितियों में नियुक्ति दी गई है. इसे लेकर भारतीय किसान संघ के लोगों ने CM पुष्कर सिंह धामी से शिकायत कर इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, लक्सर की साधन सहकारी समिति में प्रबंध निदेशक के सगे संबंधियों की नियम विरुद्ध 8 नियुक्तियां किए जाने की शिकायत मिली थी. इस पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने SSP हरिद्वार को SIT गठित कर जांच के आदेश दिए थे. वहीं, नियुक्तियों में अनियमितता का मामला कैबिनेट मंत्री तक पहुंचने के बाद जिला सहायक निबंधक ने की गई नियुक्तियों को तत्काल निरस्त करने के आदेश जारी किए थे. क्योंकि प्रकरण के जांच की आंच अब उन तक पहुंचने लगी है.
ये भी पढ़ें: मिशन 2022: ऋषिकेश में कांग्रेस प्रदेश कोर कमेटी का तीन दिवसीय मंथन शिविर शुरू
वहीं, भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलपाल सिंह के अलावा अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायत कर बताया कि जनपद की सहकारी समितियों में 120 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं. इन नियुक्तियों में 15 से 20 लाख रुपए तक का लेनदेन हुआ है. जिन व्यक्तियों को नियुक्तियां मिली हैं, वह समिति के प्रबंध निदेशक और संचालक मंडल के सगे संबंधी ही हैं.
ये भी पढ़ें: 'लापता' निवेशकों को ढूंढेगी उत्तराखंड सरकार, CM धामी को भरोसा जल्द जमेगा कारोबार
संघ के लोगों का आरोप ये भी है कि स्वयं जिला सहायक निबंधक काफी समय से अपने गृह जनपद में ही तैनात हैं. उनके तीन सदस्यों को भी वहीं नियुक्ति मिली हैं. नियुक्तियां निरस्त होने के शासन के आदेश के बावजूद भी इनका वेतन निकल रहा है. वहीं, शिकायतकर्ताओं ने जिला सहायक निबंधक को गृह जनपद से हटाए जाने और हुई नियुक्तियों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.