लक्सर: किसान मजदूर संघर्ष समिति ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी निवास पहुंचकर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उपजिलाधिकारी को 3 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर किसान और क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो आने वाली 13 तारीख को किसान संघर्ष समिति लक्सर-रुड़की तिराहे पर इकट्ठा होकर चक्का जाम करेंगे.
किसान मजदूर संघ समिति के अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि लक्सर-रुड़की मार्ग पूरा ध्वस्त हो चुका है. जिसपर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कावड़ यात्रा भी शुरू होने वाली है. जिसके चलते जल्द ही इस सड़क की मरम्मत की जाए. इसके अलावा तहसील मुख्यालय पर सोमवार से कुआं खेड़ा गांव के किसान धरने पर बैठे हैं. जिनकी 3000 बीघा जमीन बाढ़ आने के कारण जलमग्न हो जाती है. किसानों की समस्याओं का समाधान करें.
पढ़ें: सतपाल महाराज ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात, 15 जलाशयों के लिए मांगी मदद
बिजली विभाग पर बोलते हुए कीरत सिंह ने कहा कि क्षेत्र की कुछ लाइनें 30 से 35 वर्ष पुरानी हो चुकी हैं. जिनके तार टूटने से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. विद्युत विभाग को बार-बार शिकायत करने के बाद भी लाइनों के तार नहीं बदले गए हैं. जर्जर हो रही लाइन की तारे शीघ्र बदली जाएं. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में राशन कार्ड न बनाया जाना भी एक बड़ी समस्या बन गई है.
वहीं, पुलिस विभाग के प्रति रोष जताते हुए कीरत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस द्वारा इन घटनाओं का खुलासा न कर सभी मामले दबा दिए गए हैं. जिससे क्षेत्र की जनता में पुलिस विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. पुलिस को अपना रवैया सुधारना चाहिए.
कीरत सिंह ने कहा कि लक्सर क्षेत्र के बैंकों में लोन लेने के लिए किसान जब जाता है तो उनको दुत्कार दिया जाता है. कार्य दलालों के माध्यम से पैसे लेकर हफ्ते भर में बैंक अधिकारी द्वारा काम कर दिया जाता है. किसान और मजदूर को उनकी आमदनी के अनुसार बिना दलालों की मदद से लोन मुहैया कराया जाए. साथ ही उन्होंने लक्सर तहसील के तहसीलदार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि खनन से पैसा कमाने के चक्कर में काम करना ही बंद कर दिया. दिन-रात खनन से पैसा कमाने में लगे हैं.
वहीं, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सावन शुरू होने से पहले लक्सर-रुड़की मार्ग गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा. साथी ही अन्य समस्याओं का भी जल्द ही निस्तारण किया जाएगा.