लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में धोखाधड़ी से किसान की जमीन का बैनामा कराने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने लक्सर कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इसके अलावा पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से भी की है. एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, लक्सर तहसील के जसपुर रणजीतपुर गांव निवासी जय सिंह ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह और लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान को एक प्रार्थनापत्र दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि जसपुर रणजीतपुर गांव में उनकी पैतृक कृषि भूमि है. उसका जमीन का वो ही मालिक है और उसी का उस पर कब्जा है. लेकिन उसे हाल ही में जानकारी मिली कि कुछ व्यक्तियों ने जालसाजी कर उसकी 22 बीघा खेती की भूमि को बेच दिया है. पीड़ित ने जब तहसील पहुंचकर इसकी जानकारी ली तो जमीन बैनामा करने की बात सही निकली.
ये भी पढ़ेंः फर्जी FD-RD से ठगी करने वाला कंपनी संचालक दिल्ली से अरेस्ट, हड़पे हैं 30 लाख
जय सिंह के मुताबिक कुछ व्यक्तियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जालसाजी से उसकी कृषि भूमि का दो व्यक्तियों के नाम बैनामा कर दिया है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी से की है. साथ ही एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.