रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित अभिलाषा नर्सिंग होम के बाहर एक महिला के परिजनों ने खूब हंगामा काटा, परिजनों का आरोप है कि गर्भावस्था में उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने बिना बताए महिला के गर्भाशय (बच्चेदानी) निकाल दी.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा, इस दौरान परिजनों और डॉक्टरों के बीच कहासुनी और झड़प भी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई. उधर, अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि परिजनों को पहले ही बताया गया था और पेपर पर उनके हस्ताक्षर भी लिए गए थे, लेकिन अब परिजन बात से पलट गए. बहरहाल, कई घंटे हंगामे के बाद मामला शांत हुआ और परिजन पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 28 नवंबर को पीएम का हैदराबाद दौरा, 'कोवैक्सीन' की लेंगे जानकारी
आपको बता दे झबरेड़ा निवासी एक महिला ने अभिलाषा नर्सिंग होम में एक बच्ची को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है की डॉक्टर ने सबकुछ ठीक बताया था, जबकि उन्हें सुबह जानकारी मिली की महिला के गर्भाशय (बच्चेदानी) निकाल दी गई है, जिसकी जानकारी मिलते ही महिला के परिजन बड़ी संख्या में नर्सिंग होम पहुंचे और जमकर हंगामा किया. डॉक्टरों पर बिना बताए ऑपरेशन करना और लापरवाही का आरोप भी लगाया.