रुड़की: सलेमपुर में शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक किरायेदार की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद मकान मालिक ने शव को घर लाने के लिए ही मना कर दिया है. जिसके बाद मृतक के परिवार को शव के साथ पूरी रात श्मशान घाट में ही गुजारनी पड़ी है. शहर के कुछ समाजसेवियों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने श्मशान घाट में ही परिवार के लिए कुछ सुविधाएं उपलब्ध करवाई.
बता दें कि वाराणसी के रहने वाले महेंद्र सिंह रुड़की के सलेमपुर में एक किराए के मकान में रहते थे. वे पास की ही एक फैक्ट्री में काम करते थे. जबकि उनका परिवार बनारस में ही रहता है. मंगलवार की रात करीब दो बजे एक अस्पताल में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल में उनके परिवार को घटना की सूचना दी.
पढ़ें- भूखे पेट कार्य कर विरोध दर्ज कराएंगे फोर्थ क्लास कर्मचारी
जैसे ही उनका परिवार शव को लेकर उनके किराए वाले घर लेकर जाने की तैयारी करने लगा, तभी उनके मकान मालिक ने शव को घर लाने के लिए मना कर दिया. जिसके कारण इस परिवार को शव के साथ पूरी रात श्मशान घाट पर गुजारनी पड़ी.
पढ़ें-श्रम सुधार: सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार, श्रमिक हित में बताया विधेयक
शहर के ही एक समाज सेवी देशबंधु और नगर निगम के पार्षद संजीव राय को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद की. उन्होंने श्मशान घाट पर ही परिवार के रुकने और खाने पीने की सुविधा उपलब्ध करवाई. जानकारी है कि आज सुबह परिवार शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार रवाना हो गया है.