ETV Bharat / state

PM हाउस से शव ले जाने को लेकर परिजनों का हंगामा, पुलिस से भी हुई नोकझोंक - रुड़की पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा

रुड़की में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद लड़की पक्ष शव को अपने साथ ले जाने को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को वहां से हटाया. जिसके बाद शव को ससुराल पक्ष के घर भेजा गया. मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:22 PM IST

रुड़की: सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर विवाहिता का शव ले जाने को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान मृतका की बहन एंबुलेंस के आगे खड़ी हो गई और शव को ले जाने से रोकने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस ने बमुश्किल उसे वहां से हटाया. तब जाकर एंबुलेंस वहां से रवाना हुई. इस बीच लड़का पक्ष के साथ भी विवाहिता पक्ष की नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. पुलिस को फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

बता दें कि मंगलवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने पर विवाहिता के परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे. जहां उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

आज विवाहिता का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद सोनम के परिजन शव को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे. इसी दौरान लड़की और लड़के पक्ष में कहासुनी हो गई. हंगामा देख पुलिस को बीच बचाव में आना पड़ा. तभी मृतका की बहन एंबुलेंस के आगे आकर खड़ी हो गई और शव को ले जाने से रोक दिया. उसकी जिद थी कि वह शव को अपने साथ लेकर जाएगी. पुलिस ने बमुश्किल महिला को एंबुलेंस के आगे से हटाया, जिसके बाद एंबुलेंस को लड़के वाले के घर रवाना किया गया. इस दौरान परिजनों की पुलिस कर्मियों के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में तीन लोगों की मौत का मामला, नामजद को नहीं पकड़ने पर परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

बता दें कि सहारनपुर जनपद के फतेहपुर गांव निवासी रज्जाक की पुत्री सोनम का विवाह 6 माह पूर्व गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव के कल्लू कॉलोनी निवासी गुलकश उर्फ गुलजार पुत्र इकराम के साथ हुआ था. सोनम की मौत की खबर सुनकर लड़की पक्ष उसकी ससुराल पहुंचे. इस दौरान सोनम के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया और घटना की सूचना पुलिस को दी.

बताया जा रहा है कि सोनम जब 8 साल की थी, तभी उसके माता-पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद सोनम की बड़ी बहन रानी ने उसका पालन पोषण किया और बालिग होने के बाद उसकी शादी कर दी. उधर ससुराल पक्ष का कहना है कि सोनम को टीबी की बीमारी थी. इसी के चलते उसकी मौत हुई है. सोनम के पति ने बताया उसने सोनम का इलाज सिविल अस्पताल में करा रहा था. जिसका डॉक्यूमेंट भी उसके पास हैं.

रुड़की: सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर विवाहिता का शव ले जाने को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान मृतका की बहन एंबुलेंस के आगे खड़ी हो गई और शव को ले जाने से रोकने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस ने बमुश्किल उसे वहां से हटाया. तब जाकर एंबुलेंस वहां से रवाना हुई. इस बीच लड़का पक्ष के साथ भी विवाहिता पक्ष की नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. पुलिस को फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

बता दें कि मंगलवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने पर विवाहिता के परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे. जहां उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

आज विवाहिता का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद सोनम के परिजन शव को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे. इसी दौरान लड़की और लड़के पक्ष में कहासुनी हो गई. हंगामा देख पुलिस को बीच बचाव में आना पड़ा. तभी मृतका की बहन एंबुलेंस के आगे आकर खड़ी हो गई और शव को ले जाने से रोक दिया. उसकी जिद थी कि वह शव को अपने साथ लेकर जाएगी. पुलिस ने बमुश्किल महिला को एंबुलेंस के आगे से हटाया, जिसके बाद एंबुलेंस को लड़के वाले के घर रवाना किया गया. इस दौरान परिजनों की पुलिस कर्मियों के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में तीन लोगों की मौत का मामला, नामजद को नहीं पकड़ने पर परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

बता दें कि सहारनपुर जनपद के फतेहपुर गांव निवासी रज्जाक की पुत्री सोनम का विवाह 6 माह पूर्व गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव के कल्लू कॉलोनी निवासी गुलकश उर्फ गुलजार पुत्र इकराम के साथ हुआ था. सोनम की मौत की खबर सुनकर लड़की पक्ष उसकी ससुराल पहुंचे. इस दौरान सोनम के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया और घटना की सूचना पुलिस को दी.

बताया जा रहा है कि सोनम जब 8 साल की थी, तभी उसके माता-पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद सोनम की बड़ी बहन रानी ने उसका पालन पोषण किया और बालिग होने के बाद उसकी शादी कर दी. उधर ससुराल पक्ष का कहना है कि सोनम को टीबी की बीमारी थी. इसी के चलते उसकी मौत हुई है. सोनम के पति ने बताया उसने सोनम का इलाज सिविल अस्पताल में करा रहा था. जिसका डॉक्यूमेंट भी उसके पास हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.