ETV Bharat / state

हरिद्वार मेट्रो हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप

Uproar in Metro Hospital हरिद्वार मेट्रो हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. साथ ही डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2023, 2:48 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 3:32 PM IST

हरिद्वार मेट्रो हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि मरीज के साथ आए परिजन इलाज कर रहे एक डॉक्टर पर लापरवाही और मरीज की जान लेने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया.

मरीज की इलाज के दौरान मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामलाल निवासी ज्वालापुर पीठ बाजार को लीवर में खराबी होने के चलते सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि श्यामलाल का इलाज कर रहे डॉक्टर ने सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी उन्हें सही जानकारी नहीं दी. साथ ही उनके इलाज में लापरवाही भी करता रहा. जिसके बाद परिजनों द्वारा मामले की शिकायत प्रबंधक से की गई. जिसके बाद अस्पताल के प्रबंधन द्वारा उनको आश्वासन देते हुए बात को टाल दिया. इसी बीच सोमवार को श्यामलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर अस्पताल में शराबी का हुड़दंग, पत्नी समेत अस्पताल कर्मियों के साथ की मारपीट

मृतक के परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप: श्यामलाल के बेटे ने बताया कि 15 दिन से अधिक हो जाने के बाद भी कोई डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आया और हालात सुधरने की बजाए बिगड़ने लगी थी. वहीं, सिडकुल के थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारी ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: किशोर की मौत के बाद बागेश्वर जिला अस्पताल में हंगामा, तीमारदारों ने की तोड़फोड़

हरिद्वार मेट्रो हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि मरीज के साथ आए परिजन इलाज कर रहे एक डॉक्टर पर लापरवाही और मरीज की जान लेने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया.

मरीज की इलाज के दौरान मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामलाल निवासी ज्वालापुर पीठ बाजार को लीवर में खराबी होने के चलते सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि श्यामलाल का इलाज कर रहे डॉक्टर ने सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी उन्हें सही जानकारी नहीं दी. साथ ही उनके इलाज में लापरवाही भी करता रहा. जिसके बाद परिजनों द्वारा मामले की शिकायत प्रबंधक से की गई. जिसके बाद अस्पताल के प्रबंधन द्वारा उनको आश्वासन देते हुए बात को टाल दिया. इसी बीच सोमवार को श्यामलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर अस्पताल में शराबी का हुड़दंग, पत्नी समेत अस्पताल कर्मियों के साथ की मारपीट

मृतक के परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप: श्यामलाल के बेटे ने बताया कि 15 दिन से अधिक हो जाने के बाद भी कोई डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आया और हालात सुधरने की बजाए बिगड़ने लगी थी. वहीं, सिडकुल के थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारी ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: किशोर की मौत के बाद बागेश्वर जिला अस्पताल में हंगामा, तीमारदारों ने की तोड़फोड़

Last Updated : Oct 10, 2023, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.