लक्सर: एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत होने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. बता दें लक्सर कोतवाली के पिपली गांव से दो दिन पहले गर्भवती रूटीन चेकअप के लिए लक्सर के एक निजी हॉस्पिटल पहुंची थी.
तब डॉक्टरों ने उन्हें कहा प्रसव का समय पूरा है. इसका प्रसव कराना पड़ेगा. डॉक्टर ने कहा प्रसव नॉर्मल हो जाएगा, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई. इस बाबत जब डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए उल्टा गर्भवती पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के कारण ही बच्चे की मृत्यु हुई है.
पढ़ें- कल शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी
वहीं, घटना के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घंटों की जद्दोजहद के बाद मामला शांत हुआ. इस बावत लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.