लक्सर: बसेड़ी गांव में एक परिवार रहस्यमयी बीमारी से ग्रस्त है. इस रहस्यमयी बीमारी से परिवार के एक बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी है. जबकि दो बच्चियां इस बीमारी से जूझ रही हैं. जानकारी के मुताबिक यह बच्चियां कुछ दिनों तक स्वस्थ रहती हैं लेकिन फिर कुछ ही समय में इनके हाथ पैर मुड़ने के साथ ही सुन्न पड़ जाते हैं. जिससे इन बच्चों को चलने फिरने में भी काफी दिक्कतें आती है. काफी इलाज के बावजूद इन बच्चियों को आराम नहीं मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग लक्सर की टीम बसेड़ी गांव पहुंची और परीक्षण किया.
बता दें कि, लक्सर के बसेड़ी गांव में एक परिवार के बच्चे की रहस्यमय बीमारी के कारण कुछ समय पहले मौत हो गई थी. यह बीमारी अब परिवार की दो बच्चियों में भी आ गई है. जिससे परिजन डरे हुए हैं. इन बच्चियों की उम्र 7 और 12 साल है. वहीं, बच्चियों में यह बीमारी देख जब परिजन उन्हें लेकर एम्स पहुंचे तो यहां भी परिवार को कोई राहत नहीं मिली. उसके बाद जैसे ही रहस्यमयी बीमारी का मामला सोशल मीडिया पर उछला तो लक्सर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. लक्सर स्वास्थ्य विभाग आनन-फानन में बसेड़ी गांव पहुंचा. जहां बच्चों की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लोगों से बात की और लोगों को इस बीमारी के बारे में समझाया.
पढ़ें: DOUBLE MURDER: डबल मर्डर से दहला जसपुर, युवक ने पत्नी व सास की गला रेतकर की हत्या
लक्सर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि यह बीमारी जेनेटिक है. जिसका कोई इलाज नहीं है. ऐसे में जेनेटिक रूप से बच्चों में इस बीमारी का आना स्वाभाविक माना जाता है. ऐसा बहुत ही कम मामलों में पाया जाता है कि इस बीमारी से ग्रसित बच्चे स्वस्थ पैदा हों लेकिन 5-6 वर्ष की उम्र होते ही उनके हाथ पैर मुड़ने और सुन्न होने लग जाते हैं, इसका कोई इलाज नहीं है. इस बीमारी में कई बच्चों की मौत तक हो जाती है.