रुड़की: कलियर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला के पास से ठगी के 11 हजार रुपए नकद और पुलिस की वर्दी बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि पिरान कलियर क्षेत्र की अब्दाल शाह बस्ती में एक महिला फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रही थी. इसी दौरान किसी ने कलियर पुलिस को सूचना दी कि एक महिला पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रही है और लोगों पर रौब झाड़ रही है.
पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी मुनीश सैनी के बिगड़े बोल, मतदाताओं को बताया 'गधा तुल्य'
वहीं ठगी का शिकार हुए दुकान स्वामी बदरी भगत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान पर आकर महिला ने सामान को नकली बताते हुए 2 हजार रुपए ठगे. वहीं, स्थानीय एक महिला से भी 9 हजार रुपये ठगे हैं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मामले में कलियर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि शबाना अंसारी पत्नी जावेद निवासी गांव सनडौरा बिलासपुर यमुनानगर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से उत्तराखंड पुलिस की एक वर्दी, सीटी की डोरी, 2 स्टार, दो बेल्ट, बैज, नेम प्लेट और 11 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है.