रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 27 हजार नौ सौ रुपये के नकली नोट बरामद हुए है. आरोपी कलर प्रिंटर के जरिये नकली नोट बनाते थे और देहात क्षेत्रो में चलाते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यूट्यूब पर नकली नोट बनाने की विधि सीखकर उन्होंने इस काम को अंजाम दिया है. घटना का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में सीओ मंगलौंर पंकज गैरोला ने किया है.
बता दें, भगवानपुर थाना पुलिस को क्षेत्र में नकली नोट छापने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसपर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसपी देहात व सीओ मंगलौर समेत थानाध्यक्ष को कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए, जिसपर पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया और तलाश शुरू कर दी.
पुलिस टीम को सूचना मिली कि गिरोह नकली नोट किसी को देने के लिए सोलानी पुल महाकाल मंदिर के पास आए है, जिसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 3 आरोपियों को धरदबोचा. जिनके पास से करीब 27 हजार 9 सौ रुपये के नकली नोट बरामद हुए.
पढ़ें- पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने चमोली आपदा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- ग्लोबल वार्मिंग जिम्मेदार
सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय कुमार निवासी टकाभरी व सहयोगी सुरेश और अमरीश को गिरफ्तार किया है. दोनों सहयोगी आरोपी सहारनपुर के रहने वाले हैं, जिसके पास से एक कलर स्कैनर, प्रिंटर मशीन, पेपर कटर, 100 रुपये और 50 रुपये के नकली नोट बरामद हुए है. उन्होंने बताया आरोपी नकली नोट बनाकर देहात क्षेत्र में चलाते थे, जिसमे सहारनपुर और जनपद हरिद्वार में नकली नोट चलाए हैं.