ETV Bharat / state

आबकारी निरीक्षक की घूसखोरी, SDM से की सीनाजोरी, देखें VIDEO - Excise Inspector Bribe Case

लक्सर में आबकारी निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसका लक्सर एसडीएम ने संज्ञान लिया है. एसडीएम वैभव गुप्ता ने आबकारी निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन आबकारी निरीक्षक ने जांच में सहयोग नहीं किया.

Excise Inspector Bribe Case
Excise Inspector Bribe Case
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 12:48 PM IST

लक्सर: आबकारी निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लक्सर एसडीएम ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया है. एसडीएम वैभव गुप्ता ने लक्सर के आबकारी निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान SDM ने आबकारी निरीक्षक से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की जांच में सहयोग से इनकार कर दिया है.

एसडीएम ने कई बार उनसे दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने उल्टा एसडीएम को ही नियमों का पाठ पढ़ा दिया. जांच में सहयोग न करने पर एसडीएम का तुरंत पारा चढ़ गया. उन्होंने सख्ती से मौके पर ही आबकारी निरीक्षक को जमकर फटकार भी लगाई और कहा कि आपका स्टाफ ठीक से काम नहीं कर रहा है. उनके कामकाज में कई खामियां हैं. दस्तावेज दिखाने के सवाल पर आबकारी निरीक्षक ने कहा कि उनके पास स्टाफ नहीं है, वो कल उन्हें संबंधित दस्तावेज दिखा सकते हैं.

आबकारी निरीक्षक की घूसखोरी.

पढ़ें- लक्सर में तैनात आबकारी निरीक्षक का पैसा लेते वीडियो वायरल

एसडीएम वैभव गुप्ता ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आबकारी निरीक्षक कार्यालय में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका संज्ञान लेकर आबकारी कार्यालय का निरीक्षण कर जांच की जा रही है लेकिन आबकारी निरीक्षक ने जांच में किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया है. एसडीएम ने कहा कि इस मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी.

लक्सर: आबकारी निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लक्सर एसडीएम ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया है. एसडीएम वैभव गुप्ता ने लक्सर के आबकारी निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान SDM ने आबकारी निरीक्षक से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की जांच में सहयोग से इनकार कर दिया है.

एसडीएम ने कई बार उनसे दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने उल्टा एसडीएम को ही नियमों का पाठ पढ़ा दिया. जांच में सहयोग न करने पर एसडीएम का तुरंत पारा चढ़ गया. उन्होंने सख्ती से मौके पर ही आबकारी निरीक्षक को जमकर फटकार भी लगाई और कहा कि आपका स्टाफ ठीक से काम नहीं कर रहा है. उनके कामकाज में कई खामियां हैं. दस्तावेज दिखाने के सवाल पर आबकारी निरीक्षक ने कहा कि उनके पास स्टाफ नहीं है, वो कल उन्हें संबंधित दस्तावेज दिखा सकते हैं.

आबकारी निरीक्षक की घूसखोरी.

पढ़ें- लक्सर में तैनात आबकारी निरीक्षक का पैसा लेते वीडियो वायरल

एसडीएम वैभव गुप्ता ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आबकारी निरीक्षक कार्यालय में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका संज्ञान लेकर आबकारी कार्यालय का निरीक्षण कर जांच की जा रही है लेकिन आबकारी निरीक्षक ने जांच में किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया है. एसडीएम ने कहा कि इस मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.