रुड़की: देहरादून से रुड़की पहुंची विजिलेंस की टीम ने आबकारी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर काम के एवज में एक शराब ठेकेदार से हजारों रुपए की की रिश्वत ले रहा था. इसकी सूचना ठेकेदार ने देहरादून में विजिलेंस टीम को दी थी.
शिकायत के बाद शनिवार को विजिलेंस की टीम रुड़की पहुंची और सिविल लाइन क्षेत्र के जादूगर रोड स्थित आबकारी इंस्पेक्टर के फ्लैट पर छापेमारी कर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते आबकारी इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस टीम पिछले कई घंटों से बंद कमरे में उनके आवास पर ही आबकारी इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- लक्सर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन आरोपी पहुंचे जेल
जानकारी के मुताबिक देहरादून की विजिलेंस टीम ने शराब ठेकेदार से 35 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में आबकारी इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह पंवार को रुड़की स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर शराब के एक कारोबारी से दुकानों की चेकिंग में क्लीन चिट देने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था. इस पर शराब कारोबारी ने इस प्रकरण की शिकायत देहरादून विजिलेंस टीम को की.
विजिलेंस की टीम ने शिकायत के आधार पर उक्त कारोबारी द्वारा रिश्वत के एवज में दिए जा रहे 35 हजार रुपये के साथ आबकारी इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोच लिया. विजिलेंस की टीम कई घंटों से आबकारी इंस्पेक्टर से पूछताछ करने में जुटी है. उधर विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई के बाद आबकारी कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा है.