हरिद्वारः पथरी थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग बीते दो सालों से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी कड़ी में टीम ने दिनारपुर गांव में छापेमारी की कार्रवाई की. यहां लहन और उपकरण तो बरामद हुए, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आबकारी विभाग की ऐसी कार्रवाई का अर्थ क्या है, जब कोई भी आरोपी पकड़ा ही नहीं जाता. क्या विभाग महज औपचारिकता निभा कर इतिश्री कर रहा है.
दरअसल, बीते 2 सालों की तर्ज पर आबकारी विभाग ने आज फिर एक कार्रवाई करते हुए पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान विभाग को मौके पर 12 ड्रम और 3000 लीटर लहन समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए. इन्हें मौके पर नष्ठ कर दिया गया. जबकि, कोई भी आरोपी विभाग के हत्थे नहीं चढ़ा. बताया जा रहा है कि विभाग कई बार दिनारपुर गांव में ही छापेमारी करता आ रहा है, लेकिन आज तक कोई भी शराब कारोबारी गिरफ्त में नहीं आ सका है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा से पुलिस को चकमा देकर टिहरी पहुंचे नशे के सौदागार, दो चरस तस्कर गिरफ्तार
गौर हो कि बीते दो सालों की तरह इस बार भी आबकारी विभाग ने एक बार फिर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इतिश्री की है. साथ ही मामले को मजह औपचारिकता तक सीमित रखा है. वहीं, मामले पर आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. मौके पर मौजूद कच्ची शराब बनाने के सामान को नष्ट किया गया.