ETV Bharat / state

उर्स पर हुड़दंगियों ने महिलाओं से की अभद्रता, भीड़ का फायदा उठाकर हुए रफूचक्कर - उर्स पर रुड़की में हुड़दंग

विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का 752 वा सालाना उर्स चल रहा हैं, उर्स के मुख्य दिन बड़ी रौशनी के मौके पर दूर दराज से अकीदतमंद लोग उर्स में शामिल होने कलियर पहुंचे थे. वहीं, इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों से भी युवाओं की कई टोलियां उर्स में आई थी. वहीं, जैसे-जैसे बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी, तो असामाजिक तत्व सक्रिय होते गए.

roorkee
उर्स पर हुड़दंगियों ने महिलाओं से की अभद्रता
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:06 PM IST

रुड़की: दरगाह साबिर पाक से सालाना उर्स के मुख्य दिन बड़ी रौशनी के मौके पर हुड़दंगियों ने खूब हुड़दंग मचाया है. हुड़दंगी युवाओं की टोलियां दरगाह के बाजारों में किन्नरों के पीछे इधर-उधर टहलते हुए जमकर उत्पाद मचाती रही. इस दौरान उर्स में आई महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्रता की शिकायत की. जिसके बाद किन्नरों के एक झुंड ने युवकों की धुनाई कर दी. वहीं, एक जगह हुड़दंगियों पर पुलिस ने लाठियां भी फटकारी. लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर हुड़दंगी मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- भर दो झोली मेरी या मोहम्मद...धुन पर मस्तमलंग दिखे मस्त, दिखाए हैरतअंगेज करतब

किन्नरों के पीछे हुड़दंगियों की कई टोलियां बाजारों में हुड़दंग मचाती रही. कई जगहों पर महिलाओं और युवतियों के साथ इन हुड़दंगियों ने छेड़छाड़ की, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर हुड़दंगी आसानी से रफूचक्कर हो गए.

वहीं, जब किन्नरों की एक टोली हुड़दंगियों से परेशान हो गई तो उन्होंने एक हुड़दंगी युवक को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी. लिहाजा, किसी तरह ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने किन्नरों से हुड़दंगी युवक को बचाया. हंगामा होता देख पुलिस ने लाठियां भी फटकारी लेकिन हुड़दंगी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

रुड़की: दरगाह साबिर पाक से सालाना उर्स के मुख्य दिन बड़ी रौशनी के मौके पर हुड़दंगियों ने खूब हुड़दंग मचाया है. हुड़दंगी युवाओं की टोलियां दरगाह के बाजारों में किन्नरों के पीछे इधर-उधर टहलते हुए जमकर उत्पाद मचाती रही. इस दौरान उर्स में आई महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्रता की शिकायत की. जिसके बाद किन्नरों के एक झुंड ने युवकों की धुनाई कर दी. वहीं, एक जगह हुड़दंगियों पर पुलिस ने लाठियां भी फटकारी. लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर हुड़दंगी मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- भर दो झोली मेरी या मोहम्मद...धुन पर मस्तमलंग दिखे मस्त, दिखाए हैरतअंगेज करतब

किन्नरों के पीछे हुड़दंगियों की कई टोलियां बाजारों में हुड़दंग मचाती रही. कई जगहों पर महिलाओं और युवतियों के साथ इन हुड़दंगियों ने छेड़छाड़ की, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर हुड़दंगी आसानी से रफूचक्कर हो गए.

वहीं, जब किन्नरों की एक टोली हुड़दंगियों से परेशान हो गई तो उन्होंने एक हुड़दंगी युवक को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी. लिहाजा, किसी तरह ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने किन्नरों से हुड़दंगी युवक को बचाया. हंगामा होता देख पुलिस ने लाठियां भी फटकारी लेकिन हुड़दंगी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.