लक्सर: आज शाम रेलवे लक्सर रेलवे स्टेशन पर यार्ड में शंटिंग के दौरान रेल इंजन पटरी से उतर गया. गनीमत रही कि इंजन के साथ बोगी नहीं जुड़ थी, जिसकी वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. ड्राइवर की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन को पटरी पर लाया गया.
बता दें शाम करीब 7 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान ड्राइवर इंजन लेकर ट्रैक पर आ रहा था. अचानक इंजन पहिया पटरी से उतर गया. पहिए को पटरी पर लाने के लिए ड्राइवर ने काफी प्रयास किया, लेकिन जब कोशिश नाकामयाब रही तो उसने अधिकारियों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने देखा दिल्ली-दून इकोनॉमिक कॉरिडोर मॉडल, जानें प्रोजेक्ट की खासियत
अधिकारी मौके पर पहुंचे और पहिए को किसी तरह से पटरी पर लाया गया. इंजन का पहिया उतरने से कोई नुकसान नहीं हुआ. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि शाम शंटिंग के दौरान इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया था, जिससे जान-माल को कोई नुकसान न होने के साथ ही किसी ट्रेन के आवागमन में भी परेशानी नहीं हुई.