हरिद्वार: 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. ऋषिकुल से लेकर रेलवे स्टेशन रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही फिर से अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.
एसडीएम गोपाल चौहान ऋषिकुल तिराहा पर पहुंचे, जहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. देवपुरा चौक, रेलवे रोड, शिवमूर्ति चौक, लालतारो पुल, पोस्ट ऑफिस तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. रेलवे स्टेशन के पास रेहड़ी, खोखे रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. जबकि ऋषिकुल और अन्य स्थानों पर दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया गया और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें: गौला-डोली रेंज में रातभर हाथियों का उत्पात, हमले में एक की मौत और दो घायल
अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. जिन स्थानों से एसडीएम ने अतिक्रमण को हटवाया, वहां उन्होंने दोबारा दौरा किया. इसके साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. एसडीएम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अधिकांश लोगों ने पहले ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया.
वहीं, हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट ने ऋषिकुल से लेकर रानीपुर मोड़ तक जहां भी अतिक्रमण मिला वहां कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि सभी विभागों को अपने अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसका का पालन किया जा रहा है.