हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस द्वारा गौ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना पथरी क्षेत्र के कासमपुर बुड्ढाहेड़ी के खेतों में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में जब्बार नाम का बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार में गौ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई गौ तस्करों ने सरेंडर किया है, तो कईयों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में आज पथरी थाना क्षेत्र के कासमपुर के पास गौ तस्करों के होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया. उन्होंने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और घटनास्थल की कॉम्बिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आपसी रंजिश में महिला की अश्लील फोटो कर दी वायरल, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि पूर्व भी हरिद्वार पुलिस की गौ तस्करों से बहादराबाद क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया था.चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे दो बदमाशों के साथ भी हरिद्वार के बाईपास पर हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी थी और दूसरे बदमाश को देर रात्रि पुलिस ने पकड़ लिया था. इस हफ्ते में हरिद्वार पुलिस की यह तीसरी बदमाशों के साथ मुठभेड़ है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 10 कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ी