हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का अंधिकाश हिस्सा जिले से सटा हुआ है. ऐसे में अक्सर जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में चले आते हैं. ताजा मामला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से लगी बिलकेश्वर कॉलोनी का है. जहां देर रात एक हाथी कॉलोनी में चहलकदमी करता नजर आया.
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से सटे होने के कारण अक्सर जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में दिख जाते हैं. जिनमें हाथी, हिरण, सांभर और गुलदार भी शामिल है. ऐसे ही मंगलवार देर रात एक बार फिर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर एक हाथी बिल्केश्वर कॉलोनी में आ धमका.
पढ़ें: हरदा ने गोदियाल की तुलना भगवान 'गणेश' से की, ताजपोशी में हरीश-प्रीतम गुट में नोकझोंक
गनीमत यह रही कि कुछ देर ही हाथी कॉलोनी में चहलकदमी करता रहा और बिना किसी चीज को क्षति पहुंचाए वापस जंगल की ओर लौट गया. वहीं, एक स्थानीय निवासी ने गजराज की चहलकदमी का ये वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.