ETV Bharat / state

रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में 30 घंटे से बिजली गुल, अधिकारी आंख मूंदकर बैठे

रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में पिछले 30 घंटे से बिजली गुल है. ऐसे में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

roorkee
लोगों ने किया अधिकारियों का किया घेराव
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 9:08 AM IST

रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में शुक्रवार सुबह 11 बजे से बिजली गुल है. ऐसे में कॉलोनी वासियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी है. वहीं, बिजली की समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का घेराव किया और स्थाई समाधान की मांग की.

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बिजली के तार काफी जर्जर अवस्था में हैं. ये तार क्षेत्र के वोल्टेज का लोड नहीं उठा पाते हैं, जिसके कारण खंभों में आए दिन शॉर्ट सर्किट होता है और तारों के टूट जाने से कॉलोनी में बिजली अक्सर गुल हो जाती है.

रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में 30 घंटे से बिजली गुल

ये भी पढ़ें: रेल विकास निगम अधिकारियों ने CM से की मुलाकात, रेल परियोजनाओं को लेकर हुई चर्चा

कॉलोनी निवासी शेख अहमद जमा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीने से बिजली की समस्या बनी हुई है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली की समस्या से अवगत करा के स्थाई समाधान की मांग की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पुराने तारों में जॉइंट लगाकर बिजली चालू करा देते हैं, जिससे क्षेत्र में बिजली समस्या आए दिन बनी ही रहती है. शेख अहमद ने बताया कि कॉलोनी में करीब हजारों घरों में बिजली की सप्लाई एक ही ट्रांसफार्मर से होती है. ज्यादा लोड पड़ने पर ट्रांसफार्मर फूंक जाता है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर 'मर्यादा' भूले पर्यटक, पुलिस ने सिखाया सबक

वहीं, एसडीओ वीरेंद्र बिष्ट ने जल्द ही स्थायी समाधान निकालने के बात कही है. उन्होंने कहा कि अभी कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए उन्ही तारों को ठीक किया जा रहा है, लेकिन इस समस्या का जल्द ही स्थाई समाधान भी करा दिया जाएगा. वहीं, नाराज लोगों का कहना है कि कॉलोनी में अगर जल्द बिजली का स्थानीय समाधान नहीं हुआ तो सभी लोग एकत्रित हो कर धरना प्रदर्शन करेंगे.

रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में शुक्रवार सुबह 11 बजे से बिजली गुल है. ऐसे में कॉलोनी वासियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी है. वहीं, बिजली की समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का घेराव किया और स्थाई समाधान की मांग की.

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बिजली के तार काफी जर्जर अवस्था में हैं. ये तार क्षेत्र के वोल्टेज का लोड नहीं उठा पाते हैं, जिसके कारण खंभों में आए दिन शॉर्ट सर्किट होता है और तारों के टूट जाने से कॉलोनी में बिजली अक्सर गुल हो जाती है.

रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में 30 घंटे से बिजली गुल

ये भी पढ़ें: रेल विकास निगम अधिकारियों ने CM से की मुलाकात, रेल परियोजनाओं को लेकर हुई चर्चा

कॉलोनी निवासी शेख अहमद जमा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीने से बिजली की समस्या बनी हुई है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली की समस्या से अवगत करा के स्थाई समाधान की मांग की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पुराने तारों में जॉइंट लगाकर बिजली चालू करा देते हैं, जिससे क्षेत्र में बिजली समस्या आए दिन बनी ही रहती है. शेख अहमद ने बताया कि कॉलोनी में करीब हजारों घरों में बिजली की सप्लाई एक ही ट्रांसफार्मर से होती है. ज्यादा लोड पड़ने पर ट्रांसफार्मर फूंक जाता है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर 'मर्यादा' भूले पर्यटक, पुलिस ने सिखाया सबक

वहीं, एसडीओ वीरेंद्र बिष्ट ने जल्द ही स्थायी समाधान निकालने के बात कही है. उन्होंने कहा कि अभी कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए उन्ही तारों को ठीक किया जा रहा है, लेकिन इस समस्या का जल्द ही स्थाई समाधान भी करा दिया जाएगा. वहीं, नाराज लोगों का कहना है कि कॉलोनी में अगर जल्द बिजली का स्थानीय समाधान नहीं हुआ तो सभी लोग एकत्रित हो कर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Jul 18, 2021, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.