लक्सर: विकासखंड लक्सर में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों (Laksar Panchayat elections) को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजा है. खर्च का ब्यौरा न देने पर 50 जिला पंचायत सदस्य, 189 क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान सदस्य के पद के 226 प्रत्याशियों को ये नोटिस भेजा है.
दरअसल, इसी साल सितंबर महीने में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव लडने वाले कई प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का अभी तक ब्यौरा नहीं दिया है, जिस पर जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी प्रत्याशियों को नोटिस (notice to Laksar panchayat candidates) भेजा गया है और खर्च का ब्यौरा मांगा गया है.
ये भी पढ़ें- फिर चला धामी सरकार का हंटर! ड्यूटी से गायब होने पर 61 डॉक्टर बर्खास्त
लक्सर जिला पंचायत (Laksar Panchayat) के एडीओ अरुण गैरोला ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को खर्च का ब्यौरा न देने पर जिला निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा गया है. सभी प्रत्याशियों को को 20 दिन का समय दिया गया है. वो अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा जिला पंचायत कार्यालय और विकास खंड कार्यालय में जमा करा सकते हैं.