लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव बहादरपुर खादर में गृहक्लेश के चलते एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. आनन-फानन में परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, मृतक के बेटे ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर भी दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लक्सर के बहादरपुर खादर गांव निवासी 60 वर्षीय शमशाद उर्फ रद्दो ने शनिवार को परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिए लक्सर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां बुजुर्ग की हालत खराब होती देख चिकित्सक ने उसको अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि परिवार में पुत्र-वधु को लेकर पिछले कुछ समय से कलह चल रहा था, जिसके चलते बुजुर्ग ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बाजार पुलिस चौकी प्रभारी लक्सर अशोक कश्यप ने रुड़की अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः पछियापुर गांव पहुंचे पूर्व CM हरीश रावत, गाजीपुर बॉर्डर पर मृत किसान को दी श्रद्धांजलि
वहीं इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र नफीस ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर मृतक की पुत्रवधू आयशा व अन्य परिजन आशु, नसीमा व जुल्फिकार को आरोपी बताते हुए हत्या की आशंका जताई है. इस संबंध में कोतवाली लक्सर एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी.