ETV Bharat / state

रुड़की: मामूली विवाद में बड़े ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट - रुड़की में भाई ने की भाई की हत्या

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Roorkee news
Roorkee news
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 6:02 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव में मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस समय आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय वो नशे में धुत था.

जानकारी के मुताबिक सुक्कड़ (48) और धर्मपाल (40) दोनों भाई हैं. सुक्कड़ की पत्नी का करीब 10 साल पहले निधन हो गया था. तब से वह अपने छोटे भाई धर्मपाल के घर में ही खाना खाता है. सोमवार देर रात जब सुक्कड़ घर में आया तो शराब के नशे में धुत था. उसने धर्मपाल की पत्नी से खाना मांगा. तभी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. शोर शराबे की आवाज सुनकर धर्मपाल भी वहां आ गया है. धर्मपाल ने दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन तभी सुक्कड़ ने धर्मपाल पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- रुड़कीः बिजली कनेक्शन के नाम पर दिव्यांग युवक से ठगे 10 हजार रुपए

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव में मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस समय आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय वो नशे में धुत था.

जानकारी के मुताबिक सुक्कड़ (48) और धर्मपाल (40) दोनों भाई हैं. सुक्कड़ की पत्नी का करीब 10 साल पहले निधन हो गया था. तब से वह अपने छोटे भाई धर्मपाल के घर में ही खाना खाता है. सोमवार देर रात जब सुक्कड़ घर में आया तो शराब के नशे में धुत था. उसने धर्मपाल की पत्नी से खाना मांगा. तभी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. शोर शराबे की आवाज सुनकर धर्मपाल भी वहां आ गया है. धर्मपाल ने दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन तभी सुक्कड़ ने धर्मपाल पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- रुड़कीः बिजली कनेक्शन के नाम पर दिव्यांग युवक से ठगे 10 हजार रुपए

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.