हरिद्वार: बीते देर रात थाना कनखल क्षेत्र के फ्लाईओवर के समीप हरियाणा नंबर की एक इनोवा कार लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा टकराई. हादसे में हरियाणा के गुड़गांव के आठ लोगों को चोटें आई हैं. जिनमें से इनोवा सवार पांच लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें-नशे में घुत युवक ने नैनीझील में लगाई छलांग, सैलानियों ने बचाई जान
जिन्हें सूचना मिलते ही हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए.