रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में मामूली बात पर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भीड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया था कि बात मारपीट तक पहुंच गई थी. दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई, जिसमें चार महिलाओं की समेत 8 लोग घायल हुए. झगड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को जैसे-तैसे शांत कराया.
ये पूरा मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव का हैं. पुलिस ने बताया कि एक परिवार के लोग रास्ते में रखी पानी की बाल्टी को लेकर आपस में बहस करने लगे. दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे को अपशब्द बोले गए. हालांकि तब आस पड़ोस के लोगों ने मामले का शांत करा दिया, लेकिन शाम को एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट करनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः Roorkee Two youth drown: रुड़की में दो युवक गंगनहर में डूब गए, अभीतक नहीं लगा कोई सुराग
पीड़ित पक्ष की तरफ से जान बचाने के लिए जब शोर मचाया गया तो आस पड़ोस के लोग फिर से मौके पर पहुंचे और दोनों समझाने का प्रयास किया है. लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थे. इसी बीच किसी व्यक्ति ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंची मामला शांत कराया और घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भिजवाया.
रुड़की के सरकारी हॉस्पिटल में सभी की उपचार चल रहा है. जिन लोगों इस झगड़े में चोटें आई है, उनका नाम विजयपाल नीलू, राम लखन, रेखा, दीपक, प्रीति, दीपांशु और विशाल घायल हैं. पुलिस का कहना है कि अभीतक किसी भी पक्ष में इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, यदि वो कोई तहरीर देते है तो उसी के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.