हरिद्वार: धर्मनगरी में ई-चालान की शुरुआत हो गई है. अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चालान के तौर पर कागज का स्लीप पकड़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिसे लेकर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों को ई-चालान मशीनों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई.
साथ ही ई-चालान मशीनें भी बांटी गई. बता दें कि ई-चालान से वाहन की डिटेल और चालान संबंधी कार्रवाई की पूरी डिटेल कंट्रोल रूम के सर्वर में सेव हो जाएगी. पुलिस कर्मचारियों को सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. इससे कागज की बचत होगी. साथ ही इससे पुलिस अधिकारियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.
यह भी पढ़ें-लक्सर: गौशाला में आग लगने से 13 मवेशियों की मौत, सात बुरी तरह झुलसे
गैर जिम्मेदार वाहन चालकों को भी फाइन भरने के लिए कैशलेस सुविधा मिलेगी. वे अलग-अलग पेमेंट ऐप के जरिए चालान भर सकेंगे. वहीं सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने इसे एक अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस पे हमेशा आरोप लगते रहते हैं कि पुलिस ने गलत चालान कर दिया. अब टेक्नोलॉजी के चलते चालान की प्रकिया पारदर्शी हो जाएगी.