हरिद्वार: सिर्फ शक के आधार पर तीन दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की न केवल हत्या (Three friends killed their own friend in Haridwar) कर दी, बल्कि उसके शव को गंगा में भी बहा दिया. हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं गोताखोरों को गंगा में उतार कर शव की तलाश की जा रही है.
पकड़ी गई थी शराब की भट्टी: पथरी थाना पुलिस (Pathri Thana Police) से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम शाहपुर के रहने वाले चार युवक- शुभम, रोहित, कृष्णा और अभिषेक दोस्त थे. पूर्व में पथरी थाना पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हो रही एक शराब की भट्टी को पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने भट्टी संचालित करने वाले को भी गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि यह भट्टी तीनों आरोपियों में से एक आरोपी के मामा की थी. पुलिस द्वारा पकड़े जाने का शक तीनों को अभिषेक पर ही था. जिस बात को लेकर इनके बीच पिछले कुछ समय से रंजिश चली आ रही थी.
इसी पुरानी रंजिश के चलते तीनों आरोपी अभिषेक को पीटने बिशनपुर कुंडी स्थित गंगा घाट की तरफ लेकर गए थे. जहां मार पिटाई के दौरान ज्यादा चोट लगने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. ये देख तीनों ने उसके शव को उठाकर गंगा में फेंक दिया. घटना के बाद तीनों मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- बेटे को लेने स्कूल गई थी महिला, घर लौटी तो मिला 80 वर्षीय मां का निवस्त्र खून से लथपथ शव
परिजनों को हुआ शक: जब देर रात तक अभिषेक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. कुछ ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि अभिषेक मंगलवार शाम उसके तीनों दोस्तों के साथ पुरानी कुंडी की तरफ जा रहा था. इसके बाद अभिषेक के भाई जयंत ने उसके तीनों दोस्तों से भाई के बारे में पूछा जिसका उन्होंने सही जवाब नहीं दिया. शक के आधार पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले में शुभम, रोहित और कृष्णा को हिरासत में लिया और पूछताछ की.
पहले तो तीनों पुलिस को घुमाते रहे लेकिन सख्ती करने पर उन्होंने अभिषेक की हत्या की बात कबूल कर ली. तीनों ने इस बात को कबूल किया कि उनकी मंगलवार रात अभिषेक से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद हुई मारपीट में अभिषेक मर गया. उन तीनों ने ही उसे उठाकर गंगा में फेंक दिया.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग के त्यूंखर और घरड़ा गांव में बादल फटने से भारी तबाही, तिलवाड़ा घनसाली मार्ग भी बंद
जल पुलिस कर रही शव की तलाश: बरसात का मौसम होने के कारण गंगा में इन दिनों पानी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. साथ ही गंगा में रेत अधिक होने के कारण भी जेल पुलिस की मुश्किल थोड़ी बढ़ रही है. पथरी पुलिस ने गोताखोरों की कई टीमों को गंगा में उसी स्थान पर उतारा है जहां पर आरोपियों ने शव को फेंकने की बात कही, मगर शव का कुछ पता नहीं चला है.
अभिषेक पर भी दर्ज है कई मुकदमें: मृतक अभिषेक के खिलाफ पथरी थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक चाकू रखने का शौकीन था. जरा-जरा सी बात पर वह चाकू निकाल लिया करता था. पहले भी उसके पास मिले चाकू के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें- आपदा से गढ़वाल के तीन जिलों में आफत, अब तक पांच शव बरामद, 13 अभी भी लापता
पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि फिलहाल तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिस स्थान पर मृतक को फेंकने की बात सामने आई है. उस स्थान पर भी जल पुलिस की कई टीमों को गंगा में उतारा गया है लेकिन अभी तक शव का कुछ पता नहीं चल पाया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.