हरिद्वार: कोतवाली पुलिस ने आखिर कार लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला का नाम अंजलि है. अंजलि के साथ उसके पति महावीर को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों हरिद्वार बस स्टैंड से पकड़े गए हैं. दोनों के खिलाफ चंडीगढ़ निवासी दीपक कुमार ने हरिद्वार कोतवाली में मामला दर्ज कराया था.
हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक दोनों पति-पत्नी हैं, लेकिन ये भाई-बहन बनकर शादी के नाम पर लोगों को फंसाया करते थे और बाद में मौका पाकर उनके साथ ठगी करके फरार हो जाते थे. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया था. अंजलि ने अपना नाम पूजा बताकर इस बार चंडीगढ़ के दीपक से शादी की थी और जब वह शादी के बाद हरिद्वार घूमने आई तो अपने पति के 50 हजार रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गई थी.
पढ़ें- VIDEO: रिश्ते शर्मसार, नातिन-पोते ने की बुजुर्ग महिला की पिटाई
दीपक कुमार ने हरिद्वार कोतवाली में एक तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया था कि उसकी शादी बीते साल 18 दिसंबर को पूजा नाम की लड़की से हुई थी. शादी के बाद दोनों सात जनवरी को हरिद्वार घूमने आए थे, जहां वे एक होटल में रुके थे. उसी रात पूजा उनके 50 हजार रुपए और कीमती जेवरात लेकर भाग गई थी.
पढ़ें- तापमान गिरते ही उत्तराखंड पर मंडराया स्वाइन फ्लू का खतरा, AIIMS प्रशासन हुआ सतर्क
तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक गुरुवार को आरोपी और उसके पति को हरिद्वार बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अंजलि नाम बदलकर शादी करती थी.