ETV Bharat / state

Haridwar Ruckus: सिडकुल के आरएम ने लोहड़ी के रंग में डाला भंग, शराब पीकर किया हंगामा - haridwar hindi news

सिडकुल के रीजनल मैनेजर ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र में स्थित एक रेजिडेंशियल सोसायटी में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि रीजनल मैनेजर शराब के नशे में धुत था. नशे में उसने खूब नाटक किया. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने उसका विरोध किया. सूचना पाकर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सिडकुल के रीजनल मैनेजर से माफीनामे पर हस्ताक्षर कराया और उसके फ्लैट तक पहुंचाया.

Haridwar News
हरिद्वार समाचार
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 11:28 AM IST

सिडकुल के रीजनल मैनेजर का शराब पीकर हंगामा

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर रावत का एक फ्लैट सिडकुल में ही स्थित दीप गंगा अपार्टमेंट में है. शुक्रवार देर रात कैंपस में लोहड़ी मनाई जा रही थी. आरोप है कि इसी दौरान गिरधर रावत भी अपनी सरकारी गाड़ी से कैंपस में जा पहुंचे. उन्होंने अपनी गाड़ी कैंपस के एंट्री गेट के बीचों बीच खड़ी कर दी. नशे में धुत सिडकुल के रीजनल मैनेजर को सोसाइटी के पदाधिकारियों और निवासियों ने काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वह बदसलूकी करने पर लगातार कायम रहे.

सिडकुल के रीजनल मैनेजर ने किया हंगामा: इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल सिडकुल थाना पुलिस को दी गई. आरोप है कि पद के गुरूर में चूर रीजनल मैनेजर पुलिस के आने के बाद भी लोगों के साथ गाली गलौज करता रहा. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने रीजनल मैनेजर की सारी करतूत मोबाइल में कैद कर ली. इसी दौरान शराब पीकर हंगामा करने की सूचना लोगों द्वारा उनके परिवार को भी दे दी गई.

रीजनल मैनेजर को देना पड़ा माफीनामा: लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एक माफीनामा अंत में लिखा गया. माफीनामे पर रीजनल मैनेजर ने हस्ताक्षर किए. जिसके बाद लोग शांत हुए. मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस की मदद से बमुश्किल नशे में धुत अधिकारी को घर में ले गए. अधिकारी की इस हरकत से कार्यक्रम में रंग का भंग पड़ गया.

क्या कहते हैं सोसाइटी के अध्यक्ष: दीप गंगा अपार्टमेंट सोसायटी के अध्यक्ष संदीप त्यागी ने कहा कि अपार्टमेंट के गेट पर शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे एक शख्स ने अपने आप को आरएम सिडकुल गिरधर रावत बताया. जिसके बाद गाड़ी बीचों बीच लगाकर उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी खूब बदसलूकी की. बार बार रोकने पर उन्होंने कहा कि मैं सिडकुल का मालिक हूं. यहां पर सब कुछ मेरे मुताबिक होगा.

रीजनल मैनेजर ने गेट पर लगा दी गाड़ी: उन्होंने अपनी गाड़ी गेट पर ही खड़ी कर दी. इस कारण सोसायटी में रहने वाले लोग सोसाइटी के अंदर नहीं आ पाए. लोगों ने गाड़ियों के हॉर्न भी बजाए, लेकिन नशे में धुत सिडकुल के रीजनल मैनेजर ने किसी की एक ना सुनी. इसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना पदाधिकारियों को दी. हम तत्काल मौके पर पहुंचे. हमने उन्हें समझाया कि आप एक सम्मानित पद पर हैं. फिर भी उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें: Haridwar Pathologist Murder: किडनैपिंग के बाद पैथोलॉजिस्ट की हत्या, मांगी थी 70 लाख की फिरौती

सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर रावत लगातार स्टाफ और पदाधिकारियों के साथ अभद्र भाषा और अशिष्ट व्यवहार करते रहे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में गिरधर रावत ने माफीनामा दिया है. फिलहाल सोसाइटी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. लेकिन शासन प्रशासन को ऐसे अधिकारी के कृत्य का संज्ञान अवश्य लेना चाहिए.

सिडकुल के रीजनल मैनेजर का शराब पीकर हंगामा

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर रावत का एक फ्लैट सिडकुल में ही स्थित दीप गंगा अपार्टमेंट में है. शुक्रवार देर रात कैंपस में लोहड़ी मनाई जा रही थी. आरोप है कि इसी दौरान गिरधर रावत भी अपनी सरकारी गाड़ी से कैंपस में जा पहुंचे. उन्होंने अपनी गाड़ी कैंपस के एंट्री गेट के बीचों बीच खड़ी कर दी. नशे में धुत सिडकुल के रीजनल मैनेजर को सोसाइटी के पदाधिकारियों और निवासियों ने काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वह बदसलूकी करने पर लगातार कायम रहे.

सिडकुल के रीजनल मैनेजर ने किया हंगामा: इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल सिडकुल थाना पुलिस को दी गई. आरोप है कि पद के गुरूर में चूर रीजनल मैनेजर पुलिस के आने के बाद भी लोगों के साथ गाली गलौज करता रहा. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने रीजनल मैनेजर की सारी करतूत मोबाइल में कैद कर ली. इसी दौरान शराब पीकर हंगामा करने की सूचना लोगों द्वारा उनके परिवार को भी दे दी गई.

रीजनल मैनेजर को देना पड़ा माफीनामा: लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एक माफीनामा अंत में लिखा गया. माफीनामे पर रीजनल मैनेजर ने हस्ताक्षर किए. जिसके बाद लोग शांत हुए. मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस की मदद से बमुश्किल नशे में धुत अधिकारी को घर में ले गए. अधिकारी की इस हरकत से कार्यक्रम में रंग का भंग पड़ गया.

क्या कहते हैं सोसाइटी के अध्यक्ष: दीप गंगा अपार्टमेंट सोसायटी के अध्यक्ष संदीप त्यागी ने कहा कि अपार्टमेंट के गेट पर शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे एक शख्स ने अपने आप को आरएम सिडकुल गिरधर रावत बताया. जिसके बाद गाड़ी बीचों बीच लगाकर उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी खूब बदसलूकी की. बार बार रोकने पर उन्होंने कहा कि मैं सिडकुल का मालिक हूं. यहां पर सब कुछ मेरे मुताबिक होगा.

रीजनल मैनेजर ने गेट पर लगा दी गाड़ी: उन्होंने अपनी गाड़ी गेट पर ही खड़ी कर दी. इस कारण सोसायटी में रहने वाले लोग सोसाइटी के अंदर नहीं आ पाए. लोगों ने गाड़ियों के हॉर्न भी बजाए, लेकिन नशे में धुत सिडकुल के रीजनल मैनेजर ने किसी की एक ना सुनी. इसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना पदाधिकारियों को दी. हम तत्काल मौके पर पहुंचे. हमने उन्हें समझाया कि आप एक सम्मानित पद पर हैं. फिर भी उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें: Haridwar Pathologist Murder: किडनैपिंग के बाद पैथोलॉजिस्ट की हत्या, मांगी थी 70 लाख की फिरौती

सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर रावत लगातार स्टाफ और पदाधिकारियों के साथ अभद्र भाषा और अशिष्ट व्यवहार करते रहे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में गिरधर रावत ने माफीनामा दिया है. फिलहाल सोसाइटी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. लेकिन शासन प्रशासन को ऐसे अधिकारी के कृत्य का संज्ञान अवश्य लेना चाहिए.

Last Updated : Jan 14, 2023, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.