हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में मेला प्रशासन के लिए कुंभ मेले को संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती बन गया है, लेकिन कुंभ मेले के लिए बनाए गए बेस हॉस्पिटल पावन धाम में ही डॉक्टर लापरवाह बने हुए हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें डॉक्टर साहब शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद कुंभ मेला के स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुंभ मेले के लिए बनाए गए बेस हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर पीके मेहता शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, मामले को संज्ञान ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, SOP जारी
कुंभ क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कुंभ मेले के लिए बनाए गए हॉस्पिटल में डॉक्टर शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुंभ स्वास्थ्य मेला अधिकारी ने इस मामले में जांच बैठा दी है. जांच के बाद ही कार्रवाई की बात की जा रही है. ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि आखिरकार जब कुंभ मेले पर कोरोना महामारी का संकट मंडरा रहा है और उस वक्त कुंभ मेले के लिए बनाए गए हॉस्पिटल में डॉक्टर ही नशे में धुत हो तो फिर मरीजों का इलाज कौन करेगा?