हरिद्वार: गोविंदपुरी में नशे में धुत कार सवार लड़कियों ने सब्जी बेच रही महिला को पहले टक्कर मारी. फिर जमकर उत्पात मचाया. कार सवार दो लड़कियां नशे में धुत थी. उन्होंने टक्कर मारने के बाद महिला के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की. वहीं, हंगामा होता देख स्थानीय जमा हो गए. जिसके बाद लड़कियों के साथ कार सवार दो युवकों की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.
जानकारी अनुसार, दिल्ली नंबर की कार में सवार दो लड़की और दो लड़के तेज रफ्तार से जा रहे थे. इसी दौरान गोविंदपुरी कॉलोनी में इन लोगों ने सब्जी का ठेला लगाने वाली महिला को टक्कर मारी दी. जिसमें महिला को चोटें आई है. वहीं, उल्टा अपनी गलती मानने की जगह दोनों लड़कियों ने महिला के साथ ही धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी. ये दोनों लड़कियां नेश में धुत नजर आ रही थी. हंगामा देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों कार सवार दो युवकों की धुनाई कर दी.
वहीं, स्थानीय की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस चारों आरोपी को हरिद्वार कोतवाली ले गई. कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरी इलाके में एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे अपनी ठेली के पास कुर्सी पर बैठी थी. इसी दौरान एक दिल्ली नंबर की सफेद रंग की कार तेज गति से आई और महिला को टक्कर मार दी. वहीं, भीड़ होने की वजह से कार चालक सवार भागने में असफल रहे. लोगों ने कार को रोक लिया. जिसके बाद कार से उतरी दो लड़कियों ने बुजुर्ग महिला से माफी मांगने के बदले गाली गलौज करने लगी. कार सवार चारों लोगों ने शराब पी हुई थी.
ये भी पढ़ें: इनामी गैंगस्टर तस्लीम को STF ने सहारनपुर से दबोचा, 3 राज्यों में 15 से अधिक मामले हैं दर्ज
कोतवाली पुलिस ने कहा कि कार सवार दोनों युवक भी बाहर निकले और बुजुर्ग महिला से बदसलूकी करने लगे. जिसे देख आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने दोनों युवकों की धुनाई कर दी. लोगों ने मायापुर चौकी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई. लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पर होटलों में ये लड़के-लड़कियां गलत काम करने आते हैं.
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कहा कि मैं अपनी कुर्सी पर बैठी हुई थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आई कार ने मुझे टक्कर मार दी. जब मैंने कार सवार लड़कियों से कहा बेटी कार ठीक से चलाओ तो, उन्होंने मेरा पहले तो मुंह दबाया और फिर गला घोंटने लगी. महिला ने आरोप लगाया की कार सवार चारों लड़के और लड़की ने शराब पी रखी थी.