हरिद्वार: ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने गुरुवार को ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सहित कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. कई जगह फार्मासिस्ट मौजूद न होने के कारण उन्होंने दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी को जयंती पर किया गया याद
ड्रग इंस्पेक्टर भारती ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के साथ-साथ कई मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं बरती जाने की शिकायत मिली रही थी. शिकायतों को संज्ञान लेते हुए गुरुवार को ज्वालापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र समेत कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में जन औषधि केंद्र पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिले. साथ ही दवाओं की खरीद और बिक्री से संबंधित बिलों में भी कई तरह की अनियमितताएं पाई गई. ऐसे में औषधि केंद्र को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए. औषधि निरीक्षक के छापे की सूचना से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया था. कई मेडिकल स्टोर संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद करके चले गए थे.