ETV Bharat / state

'जरायम' के चुंगल में फंसता जा रह है बच्चों का 'मुस्तकबिल' - रुड़की न्यूज

पुलिस और प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद शहर में अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नशा तस्कर मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे है.

नशा करते बच्चे
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 5:51 PM IST

रुड़की: ''इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखाओं चल के, ये देश है तुम्हारा नेता तुम्ही हो कल के''. पांच दशक पहले फ़िल्म गंगा-जमुना का ये गीत बच्चों को इंसाफ की डगर पर चलकर मुल्क का रहनुमा और मुस्तक़बिल बनने की राह दिखाता है. लेकिन चंद रुपयों की ख़ातिर असामाजिक तत्व छोटे-छोटे मासूम बच्चों को मुल्क की रहनुमाई और उनके मुस्तकबिल से खिलवाड़ कर रहे है. मासूम बच्चों को नशे की लत में फंसाकर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है.

आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू कराएंगे जो देश के भविष्य की तस्वीर बयां करती हैं. मामला शिक्षा नगरी रुड़की का है, जहां नशे के कारोबारियों ने इतने पैर जमा लिए है कि अब उनका शिकार मासूम बच्चे बने रहे है. सड़कों पर छोटे बच्चें नशीले पदार्थों का सेवन करते दिखाई देते है, बच्चों को नशीला पदार्थ आसानी से मुहैय्या हो रहा है. जिस कारण बच्चे नशे के आदि हो रहे है. ताज्जूब की बात ये है कि सम्बंधित विभाग इस बड़ी समस्या से अंजान बनने का नाटक कर रहा हैं.

अवैध नशे के कारोबार में फंसते बच्चे

पढ़ें- भीख मांगने वाली महिला पर बच्चा चोरी का आरोप, पुलिस को सौंपा

प्रतिबंधित नशीले पदार्थ खुलेआम दुकानों पर बिक रहे है. छोटे बच्चे सलोचन, फ्लूट आदि को कपड़े पर डालकर सूंघते है. इसके साथ ही इंजेक्शन, टेबलेट और सीरप आदि प्रतिबंधित चीजों का सेवन किया जा रहा है. सवाल ये है कि ये नशीला पदार्थ बच्चों को कौन परोस रहा है. प्रतिबंध के बावजूद बच्चों को ये सामग्री कैसे उपलब्ध होती है? कौन है जो देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है?

जब इस बारे में एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि जो लोग नशे के सामान की बिक्री कर रहे हैं या खरीद रहे है उनपर पिछले तीन महीने में काफी कार्रवाई की जा चुकी हैं. आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

रुड़की: ''इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखाओं चल के, ये देश है तुम्हारा नेता तुम्ही हो कल के''. पांच दशक पहले फ़िल्म गंगा-जमुना का ये गीत बच्चों को इंसाफ की डगर पर चलकर मुल्क का रहनुमा और मुस्तक़बिल बनने की राह दिखाता है. लेकिन चंद रुपयों की ख़ातिर असामाजिक तत्व छोटे-छोटे मासूम बच्चों को मुल्क की रहनुमाई और उनके मुस्तकबिल से खिलवाड़ कर रहे है. मासूम बच्चों को नशे की लत में फंसाकर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है.

आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू कराएंगे जो देश के भविष्य की तस्वीर बयां करती हैं. मामला शिक्षा नगरी रुड़की का है, जहां नशे के कारोबारियों ने इतने पैर जमा लिए है कि अब उनका शिकार मासूम बच्चे बने रहे है. सड़कों पर छोटे बच्चें नशीले पदार्थों का सेवन करते दिखाई देते है, बच्चों को नशीला पदार्थ आसानी से मुहैय्या हो रहा है. जिस कारण बच्चे नशे के आदि हो रहे है. ताज्जूब की बात ये है कि सम्बंधित विभाग इस बड़ी समस्या से अंजान बनने का नाटक कर रहा हैं.

अवैध नशे के कारोबार में फंसते बच्चे

पढ़ें- भीख मांगने वाली महिला पर बच्चा चोरी का आरोप, पुलिस को सौंपा

प्रतिबंधित नशीले पदार्थ खुलेआम दुकानों पर बिक रहे है. छोटे बच्चे सलोचन, फ्लूट आदि को कपड़े पर डालकर सूंघते है. इसके साथ ही इंजेक्शन, टेबलेट और सीरप आदि प्रतिबंधित चीजों का सेवन किया जा रहा है. सवाल ये है कि ये नशीला पदार्थ बच्चों को कौन परोस रहा है. प्रतिबंध के बावजूद बच्चों को ये सामग्री कैसे उपलब्ध होती है? कौन है जो देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है?

जब इस बारे में एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि जो लोग नशे के सामान की बिक्री कर रहे हैं या खरीद रहे है उनपर पिछले तीन महीने में काफी कार्रवाई की जा चुकी हैं. आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

Intro:रुड़की:- इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चल के, ये देश है तुम्हारा नेता तुम्ही हो कल के, पांच दशक पहले फ़िल्म गंगा जमुना का ये गीत बच्चों को इन्साफ की डगर पर चलकर मुल्क का रहनुमा और मुस्तक़बिल बनने की राह दिखाता है, और हौंसला भी देता है, लेकिन चन्द रुपयों की ख़ातिर असामाजिक तत्व छोटे छोटे मासूम बच्चों को मुल्क की रहनुमाई और उनके मुस्तकबिल से खिलवाड़ कर रहे है, मासूम बच्चों को नशे की लत में फसा कर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। जिस उम्र में बच्चो को स्कूल के आंगन में होना चाहिए महज़ उसी उम्र में ये छोटे छोटे मासूम बच्चें नशे की लत में फसकर जरायम की उस दलदल में फस जाते है जहां से लौटने का कोई रास्ता नही होता, तो कहना गलत नही होगा कि आज का भविष्य लड़खड़ा रहा है।

वीओ-1- आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू कराएंगे जो देश के भविष्य की तस्वीर बया करती हैं, मामला शिक्षानगरी रुड़की का है जहां नशे के कारोबारियों ने इतने पैर जमा लिए है कि छोटे छोटे मासूम बच्चे नशे के जंजाल में अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है। सड़को पर छोटे बच्चें नशीले पदार्थों का सेवन करते दिखाई देते है, बच्चों को नशीला पदार्थ आसानी से मुहैय्या हो रहा है जिस कारण बच्चे नशे के आदि हो रहे है, सम्बंधित विभाग इस बड़ी समस्या से अंजान बनने का नाटक कर रहा हैं।

Body:वीओ-2- जो बच्चें देश का भविष्य तय करते है वो अपना भविष्य अंधकार में धकेल रहे है, प्रतिबंधित नशीले पदार्थ खुलेआम दुकानों पर बिक रहे है, छोटे बच्चे सलोचन, फ्लूट आदि को कपड़े पर डालकर सूंघते है और नशीली भरी ज़िन्दगी में समा जाते है, इसके साथ ही इंजेक्शन, टेबलेट, सिरप आदि प्रतिबंधित चीजो का सेवन किया जा रहा है, सवाल ये है कि ये नशीला पदार्थ बच्चो को कौन परोस रहा है, प्रतिबंध के बावजूद बच्चो को ये सामग्री कैसे उपलब्ध होती है, कौन है जो देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

वीओ-3- सड़को पर दम तोड़ता देश का भविष्य उन अधिकारियों की लापरवाही की भेट चढ़ रहा है जो भारी भरकम तनख्वाह लेकर समाज की बुराइयों के प्रति जागरूकता का सन्देश फैलाते है। ये बच्चें सरकार की तमाम योजनाओं से भी वंचित रहते है, भले ही सरकार बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए लाख योजनाएं बनाती हो लेकिन ये तमाम योजनाए इन बच्चों तक नही पहुँचती, क्योंकि बचपन नशे में लड़खड़ा रहा है और सम्बंधित विभाग कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है।
Conclusion:
वही एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि जो लोग नशे के सामान की बिक्री कर रहे हैं या खरीद रहे है उनपर पिछले तीन महीने में काफी कार्यवाही की जा चुकी हैं और आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी।

बाइट - नवनीत सिंह (एसपी देहात)
Last Updated : Aug 29, 2019, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.