लक्सर: प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत किसानों को उनके पुश्तैनी मकान का मालिकाना हक देने को लेकर ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है. जिसकी शुरूआत हरिद्वार जिले में लक्सर से की गई है. इसमें लेखपाल द्वारा एक टीम बनाकर किसानों के लिए मालिकाना हक के नाम का रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा. जिसमें ग्राम पंचायतों में आने वाली सभी सुविधाओं का लाभ किसानों को मिल पाएगा.
पढ़ें-खुशखबरी: उत्तराखंड में 84 हजार बेघरों को 2022 तक मिलेंगे मकान
बता दें कि, हरिद्वार जिले में किसानों को उनकी भूमि और पुश्तैनी मकान को लेकर मालिकाना हक दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वामित्व योजना की शुरूआत लक्सर विधानसभा से की गई. जिसमें किसानों को उसका खासा लाभ मिलेगा. बताया जा रहा है कि इस योजना से किसानों को ऋण ऋण लेने में आसानी होगी.
उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत किसानों को उनका मालिकाना हक मिलने के बाद यदि कोई उनकी भूमि या पुश्तैनी मकान पर अवैध कब्जा करता है तो उस से भी निजात मिलने में आसानी होगी. उसका मालिकाना हक मिलने के बाद उनके नाम का मालिकाना रिकॉर्ड मौजूद रहेगा. उन्होंने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद लक्सर तहसील के सभी गांवों का मैप तैयार किया जाएगा.