लक्सर: बाढ़ के रेलवे लाइन में आई गड़बड़ियों के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनें कैंसिल भी हुई है. जिसे देखते हुए आज हालातों जायजा लेने के लिए मुरादाबाद रेलवे मंडल के डीआरएम लक्सर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर रेलवे प्लेटफॉर्म, रेलवे लाइन, क्वार्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे कर्मचारियों के मकानों की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत करने की बात कही.
बता दें लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ का रेल यातायात पर भी गहरा असर पड़ा है. रेलवे ट्रैक पर हुए जलभराव के कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई. डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन लक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. बाढ़ के कारण खराब हुए रेलवे के मकानों की मरम्मत के लिए उन्होंने एक करोड़ रुपए का फंड जारी करने की घोषणा की. उन्होंने बताया सोलानी नदी में आए उफान के कारण एक बांध टूट गया था. उन्होंने बताया बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए रेलवे के मकानों की मरम्मत के लिए एक करोड़ का फंड भी जारी कर दिया गया है.
पढ़ें- सावधान दिल्ली! उत्तराखंड में 'बादलफोड़' बारिश का रेड अलर्ट, बिगड़ सकते हैं हालात
बता दें लक्सर में सोलानी नदी का तटबंध टूटने के बाद लक्सर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं बचा जहां पर पानी ना हो. पानी होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे कर्मचारी भी अपने मकानों को छोड़कर लक्सर रेलवे स्टेशन पर गुजर-बसर कर रहे हैं. रेलवे क्वार्टर की हालत खस्ता होने के कारण ऊपर से बारिश और नीचे जलभराव से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसको लेकर रेलवे कर्मचारी व उनके परिजन डीआरएम से मिले. उन्होंने अपनी दुविधा डीआरएम समक्ष रखी. जिसका संज्ञान लेते हुए रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम मकानों की मरम्मत के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकृत किए. उन्होंने कहा समय-समय पर रेलवे परिसर में रेलवे क्वार्टर की जांच के निर्देश दिये है. जिससे भविष्य में रेलवे कर्मचारियों को कोई भी दिक्कत न हो.