लक्सरः हरिद्वार में लक्सर के दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने कार रैली में सामान्य लोगों के मुकाबले बिना रुके काफी कम समय में 3 हजार किमी की दूरी तय कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दिग्विजय का रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. दिग्विजय की इस सफलता पर लक्सर के क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. सितंबर महीने में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह को वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.
लक्सर के दोनों पैरों से दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने कार रैली में सामान्य लोगों के मुकाबले 58 घंटे में 3 हजार किमी की दूरी बिना रुके पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. दिग्विजय ने दिसंबर 2020 में INCAR NATION SPORTS द्वारा आयोजित गैंबल इंडिया-2020 कार रैली में प्रतिभाग किया था. कार रैली में नॉनस्टॉप 3000 किलोमीटर की दूरी 60 घंटे में तय करनी थी. रैली कन्याकुमारी (तमिलनाडु) से शुरू होकर आगरा (यूपी) में खत्म हुई थी.
कार रैली में दिग्विजय ने 3 हजार किमी दूरी को 58 घंटों में बिना रुके ड्राइविंग पूरा करते हुए विशेष श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. इस उपलब्धि को प्राप्त करने के बाद दिग्विजय ने अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया था. वहीं, 5 महीने की जांच पड़ताल के बाद दिग्विजय का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में लोक सांस्कृतिक कलाकारों का हो रहा है ऑडिशन, ये है वजह
वहीं, सितंबर महीने में ही दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह को वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. दिग्विजय की इस उपलब्धि पर लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया.
माता-पिता को दिया श्रेयः दिग्विजय सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता की कड़ी मेहनत को दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने मुझे पूरा सहयोग किया, मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. दिग्विजय ने बताया कि मुझे बचपन से ही ड्राइविंग का जुनून था. 10 से 12 वर्ष की आयु से ही ट्रैक्टर चलाना सीख लिया था.