रुड़की: उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने रुड़की पहुंचकर जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. मंत्री ने अधिकारियों को पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का रुड़की पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने रुड़की के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पेयजल कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.
पढ़ें- दिवंगत इंदिरा हृदयेश की तेरहवीं में पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं. मंत्री ने कार्यकर्ताओं को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया. वहीं कुम्भ मेले में कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े को लेकर उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़े की जांच की जाएगी. जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.