ETV Bharat / state

बच्चों ने पेंटिंग के जरिए दिया पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश - हरिद्वार में पेंटिंग प्रतियोगिता

हरिद्वार में नन्हे-मुन्नों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पेंटिंग बनाई. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए.

haridwar
पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने को स्फीहा ने किया गयाड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:06 AM IST

हरिद्वार: पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरूकता फैलाने और बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्फीहा की ओर से ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रुड़की-हरिद्वार रीजन से विभिन्न वर्गों में 68 स्कूली बच्चों ने भाग लिया. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में कुल 3,200 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

पढ़ें- देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा

रुड़की-हरिद्वार रीजन के संयोजक प्रेम प्रसाद सलूजा ने बताया कि प्रतियोगिता को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मापदंड पर आयोजित कराया गया था. प्रतियोगिता में बच्चों की बनायी गयी ड्राइंग व पेंटिंग को तय समय के भीतर हाई-रेजुलेशन पर स्कैन करते हुए स्फीहा की साइट पर अपलोड करने की अनिवार्यता थी.

प्रेम प्रसाद सलूजा ने बताया कि स्फीहा भारत में एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने सहयोगियों के साथ पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. इसी के तहत स्फीहा 2006 से स्कूली बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराता आ रहा है. यह इसका 15वां आयोजन था. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय प्राकृतिक तौर पर पर्यावरण संरक्षण का काम अपने-आप हुआ. पर्वत श्रृंखलाओं की छवियां जो दशकों पहले दिखाई देती थीं, प्रदूषण में आई कमी के कारण फिर से दिखाई देने लगीं. नदी के जल की गुणवत्ता भी बढ़ गयी. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ.

हरिद्वार: पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरूकता फैलाने और बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्फीहा की ओर से ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रुड़की-हरिद्वार रीजन से विभिन्न वर्गों में 68 स्कूली बच्चों ने भाग लिया. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में कुल 3,200 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

पढ़ें- देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा

रुड़की-हरिद्वार रीजन के संयोजक प्रेम प्रसाद सलूजा ने बताया कि प्रतियोगिता को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मापदंड पर आयोजित कराया गया था. प्रतियोगिता में बच्चों की बनायी गयी ड्राइंग व पेंटिंग को तय समय के भीतर हाई-रेजुलेशन पर स्कैन करते हुए स्फीहा की साइट पर अपलोड करने की अनिवार्यता थी.

प्रेम प्रसाद सलूजा ने बताया कि स्फीहा भारत में एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने सहयोगियों के साथ पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. इसी के तहत स्फीहा 2006 से स्कूली बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराता आ रहा है. यह इसका 15वां आयोजन था. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय प्राकृतिक तौर पर पर्यावरण संरक्षण का काम अपने-आप हुआ. पर्वत श्रृंखलाओं की छवियां जो दशकों पहले दिखाई देती थीं, प्रदूषण में आई कमी के कारण फिर से दिखाई देने लगीं. नदी के जल की गुणवत्ता भी बढ़ गयी. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.