लक्सर: जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक सिपाही द्वारा प्राइवेट डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया है. जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ ने सिपाही को कोतवाली भेज दिया है.
लक्सर के रायसी चौकी क्षेत्र के अंर्गत ड्यूटी कर रहे सिपाही ने गांव के प्राइवेट डॉक्टर के साथ मारपीट की. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद वायरल वीडियो का मामला सीओ तक जा पहुंचा. सीईओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए. जांच में मारपीट की घटना सत्य पाई गई, जिसके बाद सिपाही को चौकी से हटाकर कोतवाली अटैच कर दिया गया. इस समय ये सिपाही पौड़ी जिले में तैनात है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: हर रोज दंपति करते हैं मदद का इंतजार, आपको रुला देगी इस परिवार की कहानी
वही, पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि सिपाही ने उन्हें बुलाकर उनके साथ मारपीट की. उधर, मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा का कहना है कि पुलिसकर्मी ने डॉक्टर के साथ मारपीट की है. जांच में इस घटना की पुष्टि भी हुई है. इसलिए आरोपी सिपाही को चौकी से हटाकर कोतवाली अटैच कर दिया गया है.