रुद्रपुर/हरिद्वार: इन दिनों उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड (severe cold in uttarakhand) पड़ रही है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस कड़ाके की ठंड के बीच जिलाधिकारी युगल किशोर पंत (DM Yugal Kishore Pant) ने देर रात रुद्रपुर शहर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का जायजा (Review of night shelter arrangements) लिया. वहीं, ठंड से ठिठुर रहे लोगों को जिलाधिकारी ने कंबल वितरित किए और उनका हालचाल जाना.
उधम सिंह नगर जिले में लगातार ठंड बढ़ रही है. ठंड में रुद्रपुर नगर निगम (Rudrapur Municipal Corporation) की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने देर रात रैन बसेरा, डीडी चौक, गाबा चौक, काशीपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे, गल्ला मंडी, इंद्रा चौक, रोडवेज सहित कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कंबल वितरित भी किया. वहीं, उन्होंने सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान भी किया.
बता दें कि पिछले दो दिनों से तराई के जनपद में चल रही शीतलहर से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि जनपद में कोहरे की सफेद चादर दिख रही है. नगर निगम रुद्रपुर ने शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है. जिससे राहगीरों को ठंड से राहत मिल रही है. देर रात जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शहर के कई ठिकानों पर पहुंचे.
इस दौरान डीएम ने बस से सफर कर रहे यात्रियों से उनका हालचाल जाना. उन्होंने आमजन से अपील किया कि जो लोग सक्षम हो, वे कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों की सहायता के लिए आगे आये. वहीं, सीडीओ विशाल मिश्रा ने नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बस अड्डे और इंद्रा चौक में दो स्थानों पर अलाव जलती हुई पाई गई.
वहीं, सीडीओ ने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीआरडी कर्मचारी भरत कुमार उपस्थित पाए गए. नगर आयुक्त ने निर्देश दिए की हर सप्ताह रैन बसेरे की कंबल और बिस्तर की धुलाई कराई जाए. सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया की शहर में तीन स्थानों में अलाव जलाए गए हैं. रैन बसेरे में बिस्तर की साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं और भी बिस्तर खरीदे जा रहे हैं. ताकि लोगों को रैन बसेरे में ठंड से राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें: देहरादून डीएम ने गरीबों को बांटे गर्म कपड़े और कंबल, दून अस्पताल का जाना हालचाल
वहीं, मैदान इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा (Haridwar Mayor Anita Sharma) ने तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया, लेकिन मेयर को रैन बसेरों में कोई भी खामिया नहीं मिली. इस दौरान मेयर के साथ कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मेयर अनीता शर्मा ने सबसे पहले हरिद्वार के अलकनंदा घाट के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया. इसके बाद मेयर हाथी पुल के पास महिलाओं के लिए बने रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचीं. उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बात भी की. मेयर ने सभी रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरण किए.
मेयर अनीता शर्मा ने बताया कि उन्होंने शहर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया है. उनमें कोई भी अनियमितताएं नहीं पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि सभी रैन बसेरों में छोटी-छोटी दिक्कतें हैं, जिन्हें जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने रैन बसेरा संचालकों को कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैन बसेरे में सोने की अनुमति दें, ताकि कोई बाहर खुले में ना सोए.