हरिद्वार: जिले में आबादी वाले इलाकों में कोरोना का टीका लगाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसके लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से नई पहल की जा रही है. जनपद में 100 फीसदी आबादी को कोरोना टीका लगाने के टारगेट को पूरा करने के लिए डीएम ने ग्राम पंचायतों और नगर निगम वार्डों को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है. जिसके तहत फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड के हिसाब से 3 लाख, 2 लाख और 1 लाख रुपये की धनराशि देने का ऐलान किया है.
बता दें कि, कुल 6 विकासखंडों की 18 ग्राम पंचायतों को ये धनराशि दी जाएगी. जिससे इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर सकें. डीएम सी रविशंकर ने बताया कि जिस ग्राम पंचायत में सबसे पहले वैक्सीनेशन टारगेट कंप्लीट होगा उसे प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा.
इसी तरह द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी रखा गया है. ताकि लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाएं. इसी तरह हरिद्वार के नगर निगम क्षेत्रों में भी इस तरह के पुरस्कार रखे गए हैं. जो सबसे पहले अपने वार्ड में वैक्सीनेशन कंप्लीट करेगा उसे प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा.
पढ़ें:हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन घायल, SDRF ने पहुंचाया अस्पताल
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि संपूर्ण हरिद्वार क्षेत्र को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लें. ताकि जिस तरह से बताया जा रहा है कि तीसरी लहर आने की संभावना है उससे पहले हम बिल्कुल तैयार हो जाएं.