ETV Bharat / state

Haridwar Panchayat Election: DM और SSP ने तैनात कर्मचारियों और पुलिस की ब्रीफिंग ली - SSP Dr Yogendra Singh Rawat

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिलाधिकारी और एसएसपी ने लक्सर में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 12:06 PM IST

हरिद्वार: पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr Yogendra Singh Rawat) ने लक्सर में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की.

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (DM Vinay Shankar Pandey) ने बताया कि इस बार 12 घंटे के अंदर पंचायत चुनाव की मतगणना कर ली जाएगी. जिले में 1491 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और करीब 9 लाख मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पूरे जिले में 18 जोन 133 सेक्टर 6 सुपर जोन बनाए गए हैं, जिनमें मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: हमेशा कानून के इकबाल को चुनौती देता रहा पुलकित आर्य, पढ़ें पूरी कुंडली

पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. इसलिए 3 हजार पुलिसकर्मियों के साथ 13 कंपनी पीएसी की तैनात रहेंगी. एसएसपी ने साफ तौर से हिदायत दी है कि मतदान और मतगणना वाले दिन उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

वहीं, शनिवार को आईआईटी रुड़की के दीक्षांत भवन में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने ब्रीफिंग की. इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि चुनावी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी किसी भी प्रत्याशी या उसके समर्थक के यहां खाना न खाएं, उन्होंने कहा चुनावी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों के खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहनी चाहिए, मतदान के लिए आने वाले वोटर पर कोई प्रत्याशी या उसका समर्थक अपने पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव डालता है तो उस पर कार्रवाई की जाए. वहीं चुनाव के दौरान माहौल खराब करने या फिर चुनाव में गड़बड़ी करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाए.

हरिद्वार: पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr Yogendra Singh Rawat) ने लक्सर में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की.

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (DM Vinay Shankar Pandey) ने बताया कि इस बार 12 घंटे के अंदर पंचायत चुनाव की मतगणना कर ली जाएगी. जिले में 1491 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और करीब 9 लाख मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पूरे जिले में 18 जोन 133 सेक्टर 6 सुपर जोन बनाए गए हैं, जिनमें मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: हमेशा कानून के इकबाल को चुनौती देता रहा पुलकित आर्य, पढ़ें पूरी कुंडली

पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. इसलिए 3 हजार पुलिसकर्मियों के साथ 13 कंपनी पीएसी की तैनात रहेंगी. एसएसपी ने साफ तौर से हिदायत दी है कि मतदान और मतगणना वाले दिन उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

वहीं, शनिवार को आईआईटी रुड़की के दीक्षांत भवन में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने ब्रीफिंग की. इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि चुनावी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी किसी भी प्रत्याशी या उसके समर्थक के यहां खाना न खाएं, उन्होंने कहा चुनावी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों के खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहनी चाहिए, मतदान के लिए आने वाले वोटर पर कोई प्रत्याशी या उसका समर्थक अपने पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव डालता है तो उस पर कार्रवाई की जाए. वहीं चुनाव के दौरान माहौल खराब करने या फिर चुनाव में गड़बड़ी करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाए.

Last Updated : Sep 25, 2022, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.