ETV Bharat / state

रुड़की: पाइप लाइन बिछाने के नाम पर धांधली, प्रधान की भूमिका की जांच - रुड़की ताहरपुर गांव ग्राम प्रधान पर आरोप

रुड़की के ताहरपुर गांव के ग्राम प्रधान पर किसानों से मनरेगा के तहत पाइप लाइन बिछाने के एवज में 25-25 हजार रुपये वसूलने के आरोप लगाया है.

roorkee taharpur viilage
पाइपलाइन बिछाने के मामले में गड़बड़ी की जांच.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:51 PM IST

रुड़की: सरकडी ताहरपुर गांव एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. ताहरपुर गांव के प्रधान पर किसानों से मनरेगा के तहत पाइपलाइन बिछाने के एवज में 25-25 हजार रुपये वसूलने के आरोप लगाया है. जिसके बाद खंड विकास कार्यालय से अधिकारियों की एक टीम मामले की जांच के लिए गांव पहुंची. जांच के दौरान अधिकारियों को किसानों के खेतों में पाइपलाइन नजर नहीं आया. जबकि 9 पाइप लाइन बिछाने के लिए सरकार की तरफ से भारी बजट की मंजूरी दी गई थी.

एडीओ पंचायत बिजेंद्र सैनी ने बताया कि प्रधान को बुलाने के बाद भी वो मौके पर नहीं पहुंचीं. जांच के दौरान मौके पर बड़ी खामियां मिली हैं. जल्द ही आला अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी. वहीं अब इस जांच के बाद ग्राम प्रधान की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं.

बता दें कि रुड़की के सरकडी ताहरपुर गांव के समाजसेवी दानिश गौड़ ने जिला प्रशासन ने गांव में पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी की शिकायत की थी. किसानों का आरोप है कि प्रधान ने गांव के किसानों से पाइपलाइन की एवज में 25-25 हजार रुपए वसूले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.

roorkee taharpur viilage
पाइप लाइन बिछाने के नाम पर धांधली.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

मामला 2018-19 का है. जब गांव में सिंचाई के लिए मनरेगा के तहत पाइपलाइन बिछायी जा रही थी. इस दौरान किसानों ने ग्राम प्रधान पर 25-25 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में जांच करने पहुंची रुड़की ब्लॉक की टीम भी उस समय हैरत में पड़ गई. जब मौके पर कहीं भी पाइप लाइन नजर नहीं आई.

रुड़की: सरकडी ताहरपुर गांव एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. ताहरपुर गांव के प्रधान पर किसानों से मनरेगा के तहत पाइपलाइन बिछाने के एवज में 25-25 हजार रुपये वसूलने के आरोप लगाया है. जिसके बाद खंड विकास कार्यालय से अधिकारियों की एक टीम मामले की जांच के लिए गांव पहुंची. जांच के दौरान अधिकारियों को किसानों के खेतों में पाइपलाइन नजर नहीं आया. जबकि 9 पाइप लाइन बिछाने के लिए सरकार की तरफ से भारी बजट की मंजूरी दी गई थी.

एडीओ पंचायत बिजेंद्र सैनी ने बताया कि प्रधान को बुलाने के बाद भी वो मौके पर नहीं पहुंचीं. जांच के दौरान मौके पर बड़ी खामियां मिली हैं. जल्द ही आला अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी. वहीं अब इस जांच के बाद ग्राम प्रधान की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं.

बता दें कि रुड़की के सरकडी ताहरपुर गांव के समाजसेवी दानिश गौड़ ने जिला प्रशासन ने गांव में पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी की शिकायत की थी. किसानों का आरोप है कि प्रधान ने गांव के किसानों से पाइपलाइन की एवज में 25-25 हजार रुपए वसूले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.

roorkee taharpur viilage
पाइप लाइन बिछाने के नाम पर धांधली.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

मामला 2018-19 का है. जब गांव में सिंचाई के लिए मनरेगा के तहत पाइपलाइन बिछायी जा रही थी. इस दौरान किसानों ने ग्राम प्रधान पर 25-25 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में जांच करने पहुंची रुड़की ब्लॉक की टीम भी उस समय हैरत में पड़ गई. जब मौके पर कहीं भी पाइप लाइन नजर नहीं आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.