हरिद्वार: हरिद्वार के मरीजों को लोगों को अब डायलिसिस के लिए देहरादून या ऋषिकेश नहीं जाना पड़ेगा. उनको हरिद्वार के बंगाली हॉस्पिटल में ही डायलिसिस की सुविधा मिल जाएगी. जिलाधिकारी और साधु-संतों ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के बंगाली हॉस्पिटल में पांच हाईटेक मशीन वाली विवेकानंद डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया.
बता दें कि, हरिद्वार में मरीजों को डायलिसिस के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. यहां पर डायलिसिस की कोई भी व्यवस्था नहीं थी. मरीजों को देहरादून, ऋषिकेश या दिल्ली जाना पड़ता था. अब जिन मरीजों को डायलिसिस की जरूरत होगी उन्हें ये सुविधा हरिद्वार में ही मिल जाएगी.
पढ़ें: खुशखबरी: नर्सिंग कॉलेजों में जल्द ही भरेंगे जाएंगे रिक्त पद, संविदा पर रखे जाएंगे प्रोफेसर
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम और बंगाली हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट स्वामी दया दीपांकर ने बताया कि आज मिशन के बंगाली हॉस्पिटल में पांच हाईटेक मशीन वाली विवेकानंद डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन कार्यक्रम का जिलाधिकारी, एडीएम, मैक्स हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट और मिशन के सभी संतों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. यहां पर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक विवेकानंद डायलिसिस सेंटर कार्य करेगा और 1 दिन में 10 मरीजों का इलाज किया जाएगा. इस कार्य में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर भी सहयोग करेंगे.
वहीं, जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि हरिद्वार में डायलिसिस की फैसलिटी काफी कम है. यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं. ऐसे में रामकृष्ण मिशन के माध्यम से बंगाली हॉस्पिटल में विवेकानंद डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन हुआ है. यह मरीजों के लिए काफी सस्ता भी होगा और इससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा.