ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में धूनी वाले बाबा की मौत, पीर पर लोगों का लगा जमावड़ा

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 6:51 PM IST

पथरी थाना क्षेत्र स्थित काठापीर के धूनी वाले बाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों ने बाबा की हत्या की आशंका जताई है.

dhuni baba murder laksar updates , लक्सर धूनी वाले बाबा की मौत
धूनी वाले बाबा की मौत .

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र स्थित काठापीर के धूनी वाले बाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बाबा की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही काठा पीर के धूनी वाले बाबा से जुड़े लोगों का पीर पर जमावड़ा लग गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

बता दें कि कटारपुर के ग्राम प्रधान नूतन कुमार प्रतिदिन की भांति धुने वाले बाबा से मिलने काठा पीर गए थे. जैसे ही नूतन कुमार बाबा के कमरे की ओर बढ़े तो उन्होंने कमरे में ताला लगा देखा. जब उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो बाबा जमीन पर बेसुध पड़े हुए थे. मामले की सूचना नूतन प्रधान ने पथरी थानाध्यक्ष को दी. पथरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने ताला तोड़ कमरा खोलकर देखा तो बाबा की नाक से खून बह रहा था . वहीं आसपास के कपड़ो पर भी खून के धब्बे थे. ग्रामीणों ने बाबा की हत्या की आशंका जताई है.

धूनी वाले बाबा की मौत .

यह भी पढे़ं-अल्मोड़ा में 'तीसरी आंखों' को लगा गृहण, 41 में से केवल 10 CCTV कैमरे ही काम कर रहे

पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज लग रहा है. पीर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र स्थित काठापीर के धूनी वाले बाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बाबा की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही काठा पीर के धूनी वाले बाबा से जुड़े लोगों का पीर पर जमावड़ा लग गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

बता दें कि कटारपुर के ग्राम प्रधान नूतन कुमार प्रतिदिन की भांति धुने वाले बाबा से मिलने काठा पीर गए थे. जैसे ही नूतन कुमार बाबा के कमरे की ओर बढ़े तो उन्होंने कमरे में ताला लगा देखा. जब उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो बाबा जमीन पर बेसुध पड़े हुए थे. मामले की सूचना नूतन प्रधान ने पथरी थानाध्यक्ष को दी. पथरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने ताला तोड़ कमरा खोलकर देखा तो बाबा की नाक से खून बह रहा था . वहीं आसपास के कपड़ो पर भी खून के धब्बे थे. ग्रामीणों ने बाबा की हत्या की आशंका जताई है.

धूनी वाले बाबा की मौत .

यह भी पढे़ं-अल्मोड़ा में 'तीसरी आंखों' को लगा गृहण, 41 में से केवल 10 CCTV कैमरे ही काम कर रहे

पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज लग रहा है. पीर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Intro:लोकेशन:--लक्सर उत्तराखंड

संवाददाता:-कृष्णकान्त शर्मा

स्लग:-- बाबा की मौत मौत

एंकर:-- लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र स्थित काठापीर के धूनी वाले बाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई काठा पीर के धूनी वाले बाबा से जुड़े लोगों का पीर पर जमावड़ा लग गया ग्रामीणों को बाबा की हत्या की आशंका पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा



Body: बता दें की कटारपुर के ग्राम प्रधान नूतन कुमार प्रतिदिन की भांति धुने वाले बाबा से मिलने काठा पीर गए थे जैसे ही ग्राम प्रधान बाबा के कमरे की ओर बढ़े तो उन्होंने कमरे का ताला लगा देखा जब उन्होंने कमरे में देखा तो बाबा जमीन पर बेसुध पड़े हुए थे जिसकी सूचना नूतन प्रधान ने पथरी थाना अध्यक्ष को दी पथरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची।पुलिस ने ताला तोड़ कमरा खोला तो बाबा बेसुध जमीन पर पड़े थे ओर नाक से खून बह रहा था आसपास के कपड़ो पर भी खून के धब्बे थे ग्रामीणों को बाबा की हत्या की आशंका हो रही है



Conclusion:-पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान से इस बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाबा की स्थिति को प्रथम दृष्टया देखने से तो लगा रहा है कि ब्रेन हेमरेज से उनकी मृत्यु हुई है।पीर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।फिलहाल शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
बाइट-- नूतन कुमार ग्राम प्रधान कटार पुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.