ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, कहा- डबल मर्डर केस का जल्द होगा खुलासा - Haridwar latest news

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हरिद्वार में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने दोहरे हत्याकांड को गंभीर मानते हुए पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर अलग से सुरक्षा योजना बनाने के निर्देश दिए.

DG Law and Order Ashok Kumar reached Haridwar for double murder
डबल मर्डर को लेकर हरिद्वार पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 3:39 PM IST

हरिद्वार: दो दिन पूर्व धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालिक नगर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. आज उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने शिवालिकनगर क्षेत्र पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने इस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की उम्मीद जताई है. इस दौरान हरिद्वार एसएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. वहीं, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने घटना को गंभीर मानते हुए शिवालिक नगर में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर अलग से सुरक्षा योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

हरिद्वार पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार.

पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

दरअसल, बीते दिनों हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर के एक मकान में बुजुर्ग दंपति के क्षत-विक्षत शव पुलिस को बरामद हुए थे. पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से दोनों वृद्ध जनों की हत्या की है. इस क्रम में आज डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार घटना स्थल का निरीक्षण करने हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस की जांच आगे बढ़ी है, लेकिन अभी ठोस रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता. इस घटना में जल्द खुलासे उम्मीद है.

पढ़ें- उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड़ रुपए, सीएम ने जताया आभार

इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई है. साथ में स्पेशल टीम को देहरादून से बुलाया गया है. पुलिस जल्द ही इस डबल मर्डर केस का खुलासा करने में सफल होगी. शिवालिक नगर में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर अलग से सुरक्षा योजना बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार से कहा गया है.

पढ़ें- अटल उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा

शिवालिक नगर क्षेत्र में वृद्ध दंपति की हत्या को पुलिस मुख्यालय ने भी गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि कल आईजी गढ़वाल ने मौके का निरीक्षण किया था. उसके बाद आज खुद उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार स्थिति का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे. पुलिस अधिकारी इस घटना में जल्द खुलासे की उम्मीद कर रहे हैं. देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में कब तक दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है.

हरिद्वार: दो दिन पूर्व धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालिक नगर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. आज उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने शिवालिकनगर क्षेत्र पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने इस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की उम्मीद जताई है. इस दौरान हरिद्वार एसएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. वहीं, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने घटना को गंभीर मानते हुए शिवालिक नगर में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर अलग से सुरक्षा योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

हरिद्वार पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार.

पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

दरअसल, बीते दिनों हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर के एक मकान में बुजुर्ग दंपति के क्षत-विक्षत शव पुलिस को बरामद हुए थे. पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से दोनों वृद्ध जनों की हत्या की है. इस क्रम में आज डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार घटना स्थल का निरीक्षण करने हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस की जांच आगे बढ़ी है, लेकिन अभी ठोस रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता. इस घटना में जल्द खुलासे उम्मीद है.

पढ़ें- उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड़ रुपए, सीएम ने जताया आभार

इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई है. साथ में स्पेशल टीम को देहरादून से बुलाया गया है. पुलिस जल्द ही इस डबल मर्डर केस का खुलासा करने में सफल होगी. शिवालिक नगर में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर अलग से सुरक्षा योजना बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार से कहा गया है.

पढ़ें- अटल उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा

शिवालिक नगर क्षेत्र में वृद्ध दंपति की हत्या को पुलिस मुख्यालय ने भी गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि कल आईजी गढ़वाल ने मौके का निरीक्षण किया था. उसके बाद आज खुद उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार स्थिति का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे. पुलिस अधिकारी इस घटना में जल्द खुलासे की उम्मीद कर रहे हैं. देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में कब तक दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.