हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता है. चारधाम यात्रा के शुरुआती दौर में ही हरिद्वार में रोजाना जाम की स्थिति बन रही है. उत्तरी हरिद्वार में हाईवे पर एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा बनाए जा रहे फ्लाईओवर के कारण ये जाम लग रहा है. लिहाजा यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले दस सालों से चल रहा है फ्लाईओवर का काम: आपको बता दें कि हरिद्वार में पिछले करीब 10 सालों से हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा है. उत्तरी हरिद्वार में हाईवे पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया. हरिद्वार के साधु संतों ने रोजाना लगने वाले जाम को लेकर चिंता व्यक्त की है तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये हैं. कांग्रेसी नेता अंशुल श्रीकुंज का कहना है कि अगर सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को देखते हुए पहले ही सभी व्यवस्था पूरी कर ली जाती और समय से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करवा लिया जाता तो आज चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना होती.
यह भी पढ़ें: गंगोत्री धाम में गलत परंपरा भागीरथी को कर रही प्रदूषित, प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु नदी में छोड़ रहे पुराने कपड़े
श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी: वहीं संतों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य से चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं के साथ हरिद्वार के स्थानीय निवासी भी इस जाम से काफी परेशान हो रहे हैं. प्रशासन को चाहिए कि एक उचित व्यवस्था बनाएं जिससे जाम की स्थिति से हरिद्वार को भी मुक्ति मिले. वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में यानी अगस्त के महीने में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. फिलहाल जाम से बचने के लिए हाईवे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है और हल्के वाहनों को चीला मार्ग से ऋषिकेश भेजा जाएगा. इसी के साथ जाम की व्यवस्था और ट्रैफिक चलता रहेगा. इसके लिए पुलिस द्वारा अतिरिक्त स्टाफ भी सड़कों पर लगाया गया है.