ETV Bharat / state

बसंत पंचमी: हरिद्वार के गंगा घाटों में उमड़े श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी

देशभर में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी के दिन से ही वसंत ऋतु की शुरूआत होती है. इस दिन मां देवी सरस्वती की आराधना की जाती है.

basant-panchami
बसंत पंचमी
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:21 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 1:32 PM IST

हरिद्वार: बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धालु हरिद्वार के गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान धर्मनगरी हरिद्वार के सभी गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी. बसंत पंचमी बदलाव का पर्व माना जाता है और इस पर्व से ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाता है. साथ ही आज के दिन सच्चे मन से उपासना करने से मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है.

हरिद्वार के गंगा घाटों में उमड़े श्रद्धालु.

माना जाता है कि बसंत जीवन में नई उमंग लाता है, नया उल्लास लाता है और लोगों के जीवन को बदलने का संकल्प लेकर आता है. जिससे हमारे जीवन से निराशावादी सोच में बदलाव आता है. पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर मां गायत्री, मां सरस्वती की पूजा की जाती है. बसंत पंचमी पर्व पर स्वयं सिद्ध मुहूर्त है और अक्षय तृतीया के सामान ही मुहर्त है. ऐसा माना जाता है कि इस पर्व पर मंत्रों के उच्चारण के साथ गंगा स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है गंगा स्नान कर पीले बस्त्र धारण करने से मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. बसंत पंचमी खासकर रचनात्मक कार्य करने वालों के लिए काफी पुण्यकारी है. विधि-विधान से पूजा करने से हर मनोरथ पूरे होते हैं.

पढ़ें: फिल्म 'हिन्दुत्व' का CM त्रिवेंद्र ने दिया मुहूर्त शॉट, खूबसूरत वादियों में होगी शूटिंग

बसंत पंचमी पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं. ठंड के बावजूद लोगों में बसंत पंचमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बसंत पर्व पर गंगा स्नान का लाभ उठाने के लिए ही हरकी पैड़ी पर सुबह से ही गंगा स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है. श्रद्धालुओं का कहना है कि बसंत पर्व पर गंगा स्नान करने से उनके जीवन के कष्ट दूर होंगे और मां सरस्वती व मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.

लक्सर में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

लक्सर के मोंटफोर्ट स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से हुई. जिसमें बच्चों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए. स्कूल प्रबंधक जसवीर सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया. साथ ही बच्चों को पर्व के बाद में जानकारी भी दी गई.

हरिद्वार: बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धालु हरिद्वार के गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान धर्मनगरी हरिद्वार के सभी गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी. बसंत पंचमी बदलाव का पर्व माना जाता है और इस पर्व से ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाता है. साथ ही आज के दिन सच्चे मन से उपासना करने से मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है.

हरिद्वार के गंगा घाटों में उमड़े श्रद्धालु.

माना जाता है कि बसंत जीवन में नई उमंग लाता है, नया उल्लास लाता है और लोगों के जीवन को बदलने का संकल्प लेकर आता है. जिससे हमारे जीवन से निराशावादी सोच में बदलाव आता है. पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर मां गायत्री, मां सरस्वती की पूजा की जाती है. बसंत पंचमी पर्व पर स्वयं सिद्ध मुहूर्त है और अक्षय तृतीया के सामान ही मुहर्त है. ऐसा माना जाता है कि इस पर्व पर मंत्रों के उच्चारण के साथ गंगा स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है गंगा स्नान कर पीले बस्त्र धारण करने से मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. बसंत पंचमी खासकर रचनात्मक कार्य करने वालों के लिए काफी पुण्यकारी है. विधि-विधान से पूजा करने से हर मनोरथ पूरे होते हैं.

पढ़ें: फिल्म 'हिन्दुत्व' का CM त्रिवेंद्र ने दिया मुहूर्त शॉट, खूबसूरत वादियों में होगी शूटिंग

बसंत पंचमी पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं. ठंड के बावजूद लोगों में बसंत पंचमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बसंत पर्व पर गंगा स्नान का लाभ उठाने के लिए ही हरकी पैड़ी पर सुबह से ही गंगा स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है. श्रद्धालुओं का कहना है कि बसंत पर्व पर गंगा स्नान करने से उनके जीवन के कष्ट दूर होंगे और मां सरस्वती व मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.

लक्सर में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

लक्सर के मोंटफोर्ट स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से हुई. जिसमें बच्चों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए. स्कूल प्रबंधक जसवीर सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया. साथ ही बच्चों को पर्व के बाद में जानकारी भी दी गई.

Last Updated : Feb 16, 2021, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.