हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर देशभर के श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के लिए एक दिन पहले ही करीब 1 लाख 27 हजार श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए थे. शनिवार को करीब 6 लाख 37 हजार श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया. बता दें, गंगा स्नान का सिलसिला ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे शुरू होकर पूरे दिन चलता रहा. श्रद्धालुओं ने स्नान करने बाद सूर्य को अर्घ्य देकर परिवारों को लिए मंगल कामना की और दान पुण्य किया.
माघ पूर्णिका स्नान को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए. स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 9 जोन और 23 सेक्टरों में बांटा गया. हर की पैड़ी सहित प्रमुख घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ जल पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था.
सभी प्रमुख घाटों पर कड़ी चौकसी के साथ खुफिया एजेंसियों को भी तैनात किया गया था. कोरोना के मद्देनजर बॉर्डर और घाटों पर श्रद्धालुओं की रेंडम सैम्पलिंग भी की गयी, जिसमें हर की पैड़ी क्षेत्र में 6,851 लोगों की जांच की गई. इसमें 7 लोग पॉजिटिव पाए गए. हर की पैड़ी क्षेत्र में मास्क ना पहनने वाले 300 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई.
पढ़ें- स्वामी तेजसानन्द सरस्वती बने आनंद अखाड़ा के नए महामंडलेश्वर, संतों ने किया पट्टाभिषेक
शनिवार को माघ पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पीआरडी के जवानों को भी तैनात किया गया. इन्हें बॉर्डर से लेकर गंगा घाटों तक आने वाले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग से लेकर कोविड-19 संक्रमित मरीज को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.